उत्तर प्रदेश, मथुरा : मांट पुलिस ने गांजा सहित गिरफ्तार किया अभियुक्त

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 23 दिसंबर 2020

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशानुसार मादक पदार्थों व अवैध शराब की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मांट के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मांट के नेतृत्व में मय टीम उ0नि0 पुष्पेन्द्रपाल सिंह द्वारा मय हमराही फोर्स के दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन दिनांक 22.12.2020 को समय करीब 21.50 बजे डांगौली चौराहे के पास से एक अभियुक्त प्रमोद राघव पुत्र मथुरेश राघव निवासी मांट मूला थाना मांट मथुरा को मय 1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त - 

प्रमोद राघव पुत्र मथुरेश राघव निवासी मांट मूला थाना मांट मथुरा ।

 

बरामदगीः-

01- 1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा ।

 

गिरफ्तारी टीम

01- प्रभारी निरीक्षक श्री भीम सिंह जावला थाना मांट मथुरा 

02- उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्रपाल सिंह थाना मांट मथुरा

03- का0 2120 विनय कुमार राही थाना मांट मथुरा  

04- का0 167 अनूप कुमार थाना मांट मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर