इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर, ख़बर के आते ही राजनीति भी शुरू

Subscribe






Share




  • National News

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़ 

सुल्तानपुर 5 सितंबर 2024 

उत्तर प्रदेश की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि पिछले दिनों सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स के शोरूम में पड़ी करोड़ों की डकैती के आरोपी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। वह अगरौरा जिला  जौनपुर का रहने वाला था। प्रारंभिक सूचना के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दो अन्य साथियों पंकज सिंह और सचिन सिंह के पैरों में भी गोली लगी है।

वही इस एनकाउंटर को हुए अभी कुछ ही देर हुई है कि इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। गौर फरमाइए सपा सुप्रीमो का एक पर आया त्वरित बयान-

लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी। 

जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।

नक़ली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुँच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नक़ली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फँसाया जाता है। 

Also Watch घटना का वीडियो 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर