करणी सेना गरीब सवर्णों की आवाज बनेगी

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 9 नवंबर 2020

भारतीय करणी सेना की टीम के संज्ञान में आया कि गाँव मोहरे मथुरा में कुछ अन्य जाति के लोगों ने एससी/एसटी केस में निर्दोष सवर्णों के खिलाफ केस किया है जिसको लेकर टीम के लोग गॉव पहुँचे वह के स्थानीय लोगों से इस पूरे प्रकरण के बारे में पता किया तो पता चला कि यह रंजिश के कारण फर्जी के किया गया है जबकि गाँव में यह भी पता चला कि जिन लोगो ने केस किया, उनके परिवार के लोग अपराधी किस्म के लोग हैं, फिर भी सवर्णों पर ही उलटा केस कर दिया, जो भारतीय करणी सेना कभी नही होने देगी। हम लोग सच के साथ खड़े होते है कोई निर्दोष फंसने न पाए और दोषी कोई बचने न पाए यही मेरे संगठन की नीति है।

टीम के पहुँचते ही उन लोगों ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस बुलवा ली। इससे साफ पता चलता है कि जिन लोगों ने सवर्णों पर केस किया, वह लोग पूरी तरह से झूठे हैं, 9 निर्दोष लोगों पर केस गलत है, जिसका भारतीय करणी सेना पूर्णतः विरोध करती है। हम सभी भारतीय करणी सेना के सैनिकों और गाँव वालों के सामने प्रशाहन ने कहा कि जांच निष्पक्ष होगी, जिसके बाद भारतीय करणी सेना के सैनिकों को प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने बुलाकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

भारतीय करणी सेना ऐसे मामलों को प्राथकिता पर लेती है, जहाँ पर निर्दोषों मो फँसाया जाता है, जिसमे सबसे ज्यादा केस एससी/एसटी के केस सामने आते हैं। भारतीय करणी सेना बहुत जल्द पूरे उत्तर प्रदेश में एससी/एसटी और आरक्षण के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन भी करेगी क्योंकि आज के समय में सभी जाति में गरीब है और सभी जाति में सम्पन्न व्यक्ति है तो यह भेदभाव क्यों? हम 21वीं सदी में चल रहे हैं तो फिर 80 के दशक के काननू क्यों थोपे जा रहे हैं हमारे समाज पर? क्या सरकार को यही लोग बनाते हैं हमारा या हमारे गरीब सवर्णों का कोई अधिकार नही है। अगर नहीं है तो सरकार इस पर खुलकर बोले और अगर है तो निष्पक्ष काननू बनाए, जो गरीब है, उसको मदद करें। लेकिन ऐसा नही चलेगा कि गरीब सवर्ण पिसता रहे और कोई संगठन या समाज इसको न उठाए। भारतीय करणी सेना गरीबों की आवाज बनेगी और इंसाफ के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह करेगी।

आज गाँव मोहरे मथुरा में भारतीय करणी सेना के योगी ठाकुर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, अरुण सिंह चौहान राष्ट्रीय आईटी प्रमुख, विक्रम सिंह जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी, कृष्णा ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा, पम्मी गोस्वामी जिला महामन्त्री, सुभाष चौहान महानगर उपाध्यक्ष, विष्णु ठाकुर, अनूप पंडित एवम सैकड़ो करणी सैनिक मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर