उत्तर प्रदेश : आगरा में एमसीएक्स की आड़ में डिब्बा, सर्राफा बाजार में चीकू गैंग का आतंक

Subscribe






Share




  • National News

एमडी खान

आगरा 5 सितंबर 2020

एसपी सिटी, सीओ कोतवाली जरा इन सफेदपोश डकैतों पर भी ध्यान दो। एक दो गोली इनके भी हाथ-पैर में मारो, यहां के कथित चांदी कारोबारी बेलगाम हो गए हैं। एमसीएक्स की आड़ में डिब्बा चला रहे हैं। सर्राफा बाजार में एक गोपनीय जांच हो जाए तो डिब्बा कारोबार में हारजीत के करीब 500  करोड़ लेनदेन का विवाद चल रहा है, जिसमें कई तो अपना सेटलमेंट कर चुके हैं। 

वहीं सर्राफा बाजार में इन दिनों चीकू गैंग सुर्खियों में है। गैंग के आका मोनू डबरा ने कमला नगर के तीन लोगों को जान से मारने की धमकी दी  है। वह तीनों लोग चीकू की गद्दी पर एमसीएक्स में करोड़ों रुपये हारे हैं। इन कारोबारियों पर गैंग की आठ से दस करोड़ की लेनदारी है। रुपये न मिलने पर चीकू गैंग ने सर्राफा बाजार में तांडव मचा रखा है। वह कारोबारियों को घरों में जाकर डरा-धमका रहे हैं। 

चीकू गैंग में बाजार के रा... एसएस और उसके भाई भी शामिल हैं, जिन्होंने हारे हुए चांदी कारोबारियों की मदद में आए अन्य बड़े कारोबारियों को भी सीधी धमकी दे दी है। एक बुलियन कारोबारी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। शहर में चीकू गैंग ने युवा चांदी कारोबारियों को एमसीएक्स सट्टे की बुरी लत लगाकर अंदर से खोखला कर दिया है। एमसीएक्स में हारने वाले कई कारोबारी तो डर के मारे शहर छोड़ गये हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर