मथुरा- युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने लगाया जाम

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 06 नवंबर 2025

मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक पर सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मांट–वृंदावन मार्ग स्थित राजकीय महाविद्यालय के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही मांट पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू की। पुलिस को मृतक के शव के पास एक देसी तमंचा भी पड़ा मिला, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पहचान मांट राजा निवासी अक्कू पुत्र विजय सिंह के रूप में हुई है।

घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आक्रोश में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।

सीओ आशीष शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और जाम हटवाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि परिजनों को शांत कराया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया जाएगा।

यह भी देखें- प्रसिद्ध नेपाली फिल्म अभिनेत्री भारत की बहू, वरिष्ठ पत्रकार योगेश खत्री द्वारा साक्षात्कार

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500