उत्तर प्रदेश : मथुरा आकाशवाणी के सेवानिवृत्त उद्घोषक डॉ. श्रीकृष्ण शरद के साथ कासगंज में अभद्रता

Subscribe






Share




  • National News

डॉ. श्रीकृष्ण शरद

सेवानिवृत्त उद्घोषक

आकाशवाणी केंद्र मथुरा

कासगंज 31 दिसंबर 2020

आज 31 दिसम्बर सन 2020 को प्रात: 11.00 बजे कुछ लोग इण्टरनैट लगाने वाले हमारे  घर पर इण्टरनेट लगाने आये. हम उन्हें बता रहे थे कि तार इस प्रकार लगाओ कि  झाडझंकार‌ से न लगैं, साथ ही ऐसे ढंग से लगाएं

कि वे अच्छे लगें.

   जब हम उन इंटरनैट लगाने वालों को ये‌ सब ‌बातें समझा रहे थे तभी हमारे कुछ लड़ाकू किस्म के पड़ौसी  गिरोहबंद होकर हमारे घर पर आ गये और बलात् लड़ने का प्रयास करने लगे। साथ ही बिना बात के हमें एवं हमारे परिवार को मारने की धमकियां देने लगे. एक पडौसिन (जिसका पति पुलिस कासगंज ने तो यहां

तक धमकी दे डाली कि तुम्हारे

दोनोंं पुत्रों पर बलात्कार का लांछन लगा दूंगी. साथ ही गांव से

कुछ गुण्डों को बुलवाकर टुकड़े-टुकडे करवाकर कुत्तों के आगे डलवा दूंगी.

   महोदय मैं और मेरा परिवार शांत प्रियता में विश्वास रखता है.

मैं पत्रकार हूंँ. मेरे सभी पत्रकार 

मित्र मेरी आदत, मेरी मिलनसारिता और संस्कारों के बारे में जानते हैं.

      मुझे मेरे द्वार पर आज दिनांक : 31.12.2020 को आये इन अवांछित लोगों की लड़ाकू किस्म की गिरोह से भय है. ये सूचना मैं अपने पत्रकार समूहों को इस आशय से प्रेषित कर रहा हूँ कि यदि हमारे साथ कुछ भी (बुरा) अप्रत्याशित हो जाता है तो हर कुकृत्य की जिम्मेदारी मेरे पडौसी गैंग की ही होगी.

           डॉ.श्रीकृष्ण'शरद'

              वरिष्ठ पत्रकार,

        आवास विकास कालोनी

कासगंज 207123 (उत्त्तर प्रदेश)

 

सेवा में_

(1)समस्त पत्रकार समूह 

(2) श्री मनोज सोनकर       पुलिस अधीक्षक,  कासगंज

(3) अपर पुलिस अधीक्षक, कासगंज (उत्त्तर-प्रदेश)

(4)जिला सूचना विभाग, कासगंज(उत्तर प्रदेश )

दिनांक: 31.12.2020

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर