केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिला फेम (faivm) का प्रतिनिधि मंडल

Subscribe






Share




  • States News

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल (faivm)का राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल 30 जून 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील पोद्दार के नेतृत्व में देश भर के उद्योगपतियों-व्यापारियों  की विभिन्न सुझाव समस्याओं और समस्याओं के समाधान हेतु सुझावों के साथ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जी से मिला प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पोद्दार जी कोलकाता से के साथ राष्ट्रीय महामंत्री आर के गोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष राजेश्वर पैन्यूली दिल्ली से, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन सी. एच. कृष्णा आंध्र प्रदेश से,  राष्ट्रीय सह सचिव और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह सोबती ,महाराष्ट्र बम्बई से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्त जीतू भाई शाह और व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य सतीश चव्हाण की केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के साथ लगभग एक घण्टे चली इस वार्ता में बड़ी उपलब्धि यह रहीं की ईएसआई के जो सरकारी हॉस्पिटल हैं।उनमें जी एस टी पंजीकृत व्यापारियों और उस व्यापारिक प्रतिष्ठान पर काम करने वाले स्टाफ को भी न्यूनतम बार्षिक शुल्क के साथ रजिस्टर किया जाए जिससे जरूरत पड़ने पर इन हॉस्पिटलों में इन सभी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके ऐसा प्रस्ताव भूपेन्द्र सिंह सोबती जी ने रखा जिसे वाणिज्य मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर इसे लागू करने की प्रक्रिया में सम्बंधित अधीनस्थों को आदेशित किया। 
दूसरा भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली संस्था का जैम पोर्टल पर उद्योगपतियों के साथ साथ अब व्यापारी भी अपना रजिस्ट्रेशन कर लाभ लें।इसके लिये अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये।

रामदास चतुर्वेदी। 03 जुलाई 2025

सुशील पोद्दार जी के फेम का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बड़ी मुलाकात थी।
अन्य बातों में देश के वर्तमान व्यापारिक परिदृश्य, पूंजीवाद के बढ़ते एकाधिकार,रोजगार के अच्छे अवसरों तक गांव व छोटे शहरों के युवाओं की पहुंच का न होना, निजी कॉरपोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लगातार घट रहे रोजगार के अवसर ,क्विक कॉमर्स का बढ़ता चलन, छोटे और खुदरा दुकानदारों के साथ लगातार टूटता बाजार व्यवस्था का संतुलित तालमेल, वित्तीय सरकारी संस्थानों से छोटे व्यापारियों को मिलने वाला ऋण और कठिन प्रतिस्पर्धा के चलते उस ऋण का न चुका पाना एक गंभीर समस्या बनकर सामने है।

प्रतिनिधिमंडल ने जमीन से जुड़ी हुई छोटे उद्योगपतियों ,दुकानदारों, व्यापारियों और निवेशकों की भी विभिन्न मुश्किलों पर खुलकर चर्चा की और आगे कहा कि प्रशासनिक भेदभाव का शिकार हमारे देश के छोटे व्यवसाय लगातार बनते हैं ।सुद्रण व्यापार पारिस्थितिक तंत्र के लिए छोटे उद्योग और व्यापारियों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है ।उनकी छोटी-छोटी गलतियों की गहन जांच होना भी उन्हें लज्जित करना है। इस प्रकार की भेदभाव पूर्ण प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर अंकुश लगना बहुत जरूरी है।

आज भावी पीढ़ी में व्यवसाय कारोबार को लेकर एक अनिश्चितता पूर्ण डर का माहौल है। हमें इससे बाहर निकलने के लिए काम करना होगा ।प्रतिनिधिमंडल में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा भारत के घरेलू व्यापार पर हो रहे अतिक्रमण और एक अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा होड़ के विषय को भी रखा  वर्तमान के सुधार के साथ भविष्य की निश्चितता भारत के उद्योगपतियों व्यापारियों और खुदरा व्यापारियों को मिले और इसके निरंतर संवाद के लिए अगर एक कमेटी बना दी जाए तो वह और स्वागत योग्य है। ऐसी सुखद आशाओं के साथ वार्ता समाप्त हुई।
छोटे उद्योगपतियों, छोटे बड़े व्यापारियों की बात भारत सरकार के सामने रखने वाला एकमात्र संगठन के रूप में faivm से बहुत राहत का अनुभव देश के खुदरा व्यापारी आज कर रहे हैं।
धन्यवाद
अजय कुमार अग्रवाल
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी/ उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर