रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सीबीआई का 3डी मॉडल,जल्द खुल सकता है सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज?

Subscribe






Share




  • National News

टी.टी.आई न्यूज़ 

रिपोर्ट :- रजत शर्मा

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सीबीआई का 3डी मॉडल,जल्द खुल सकता है सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में शनिवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से सीबीआई फिर पूछताछ कर सकती है। रिया और उसके रिया के भाई शौविक को एक साथ बिठा कर पूछताछ की जा सकती है। रिया से कल CBI ने 10 घंटे तक पूछताछ की, सूत्रों के मुताबिक, पहले दिन रिया सवालों से घबराईं नजर आईं। कुछ सवालों के जवाब साफ-साफ नहीं दे पाईं। सीबीआई को लगता है रिया कुछ अहम जानकारियां छिपा रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी रिया को कभी भी समन भेज सकती है। सुशांत केस में अब तक जो खुलासे हुए हैं, उनसे ये इशारा मिलता है कि सुशांत की मौत के पीछे 3D का हाथ हो सकता है।

3D यानी ड्रग्स, डिप्रेशन और धोखा।

सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताई 8 जून की पूरी कहानी

इसी बीच, CBI के सामने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने अपना बयान दर्ज कराया है। 8 जून की पूरी कहानी सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताई है। पिठानी ने बताया, "8 जून की सुबह 11.30 बजे रिया अपना बैग भरकर घर से जाने लगी। रिया ने मुझसे सुशांत का ख्याल रखने के लिए कहा। उस समय सुशांत ने रिया से गले मिलकर, हाथ दिखाकर बाय किया। कुछ देर बाद सुशांत की बहन मीतू घर पर पहुंचीं। मीतू दीदी सुशांत से खाना खाने का आग्रह कर रही थी लेकिन सुशांत ने ज्यादा खाना नहीं खाया। वो सुशांत को हमारे साथ घुल-मिलने की कोशिश कर रही थी लेकिन सुशांत ने रुचि नहीं दिखाई। मीतू दीदी जब घर पर थीं, तब सुशांत बार-बार पुरानी बातें याद करके रोने लगते थे।"

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है, तब से इस मामले से जुड़े लोगों पर शक गहराता जा रहा है। ड्रग्स का मामला इस केस को अलग ही रंग दे रहा है। ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती का व्हाट्सएप चैट पर नया खुलासा हुआ है। इसमें रिया और दूसरे लोग डूबी नाम के नशीले पदार्थ को लेकर बातचीत कर रहे हैं। चैट में नशीला पदार्थ 'ब्लूबेरी कुश' का भी जिक्र है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर