उत्तर प्रदेश, मथुरा : स्कूलों के विरुद्ध छात्र-अभिभावक एकजुट

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 17 अगस्त 2020

 

विगत दिवस छात्र अभिभावक कल्याण संघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख रुप से स्कूलों द्वारा परीक्षा की उत्तर पुस्तिका स्कूल से प्राप्त करने के नाम पर अभिभावकों व छात्रों को फीस के लिए प्रताड़ित करने का मुद्दा प्रमुखता से उठा। 

 

साथ ही संघ की संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान करने के लिए संघ के संस्थापक शशि भानु गर्ग द्वारा हेमेंद्र गर्ग को अध्यक्ष व जगत बहादुर अग्रवाल को सर्वसम्मति से मंत्री मनोनीत किया गया व निर्णय लिया गया कि छात्र अभिभावकों को परीक्षा के नाम पर फीस के लिए धमकाने वाले स्कूलों से वार्ता की जाए। 

 

इस संबंध में आज संघ के बैनर तले दर्जनों अभिभावकों द्वारा राजीव इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से बात की व कहा की ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर पुस्तिका स्कूल से प्राप्त करने के लिए कह कर अभिभावकों से संक्रमण काल की जबरन फीस वसूली की कोशिश की जा रही है व विद्यालय द्वारा बच्चों को परीक्षा से वंचित करने ऑनलाइन क्लास से हटाने स्कूल से नाम काटने की धमकी दी जा रही है जो कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन है जिसको छात्र अभिभावक कल्याण संघ सहन नहीं करेगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो कानूनी सहायता के साथ-साथ स्कूल में भी प्रदर्शन किया जाएगा इसके साथ ही संक्रमण काल की फीस माफी के लिए भी जोरदारी से मांग की गई, जिस पर प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावक, बच्चों को किसी भी प्रकार से फीस के लिए प्रताड़ित नहीं करने व फीस माफी के लिए प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया। 

 

इस अवसर पर संघ के संस्थापक शशि भानु गर्ग अध्यक्ष हेमेंद्र आदि के साथ सुनील शर्मा, विजय प्रकाश, सौरभ चौधरी, दीप्ति शर्मा, बबिता शर्मा, समता भल्ला, निशि अरोणा , सुनीता चौधरी, नीतू सक्सेना, अंकुर बंसल, राजीव मित्तल, रोहित अग्रवाल, प्रवीण जैन, नवीन जैन, संजय अग्रवाल, सचिन शर्मा, के के अग्रवाल, उमेश गर्ग, उमेश सिंह, ओमप्रकाश, शंकर लाल कश्यप, प्रतीक शर्मा, नीरज साहू, विष्णु अग्रवाल, मनीष बघेल, सौरभ चौधरी, लोकेश शर्मा, केडली वार्ष्णेय, भोला शर्मा आदि के साथ दर्जनों विद्यालयों के अभिभावक साथ रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर