Breaking News मथुरा- इजराइली युवक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 07 नवंबर 2025

22 वर्षीय चेन बेन एरे, निवासी इजराइल, जो टूरिस्ट वीजा (23 अक्टूबर 2025 से 22 अक्टूबर 2026 तक वैध) पर भारत आए थे, की शुक्रवार को आगरा नेशनल हाइवे (कीठम क्षेत्र) के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने इजरायली दोस्त के साथ दिल्ली से आगरा की ओर अलग-अलग रॉयल एनफील्ड बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक, उत्तराखंड नंबर UK 04 R 9334, अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद उनके साथी ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर चेन बेन एरे को एम्बुलेंस से फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। उनके साथी को हल्की चोटें आईं।

पुलिस और खुफिया विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा इजरायली दूतावास से संपर्क किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।  चेन बेन एरे देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा कर रहे थे और हादसे के समय आगरा की ओर जा रहे थे।

हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मृतक किस उद्देश्य से भारत आया था और उसके पास कौन-कौन से यात्रा दस्तावेज थे।

यह भी देखें- भजन सम्राट रसिका पागल की अश्रु पूर्ण विदाई, रोते रहे अनुयाई

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500