उत्तर प्रदेश, मथुरा : भगवान अग्रसेन महाराज की 5144वीं जयंती महोत्सव पर अग्रसेन चौक पर भगवान अग्रसेन की महाआरती का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 18 अक्टूबर 2020

अग्रवंश युवा क्लब मथुरा के तत्वावधान में अग्रवाल समाज के पुरोधा, विश्व के एकमात्र समाजवाद के प्रणेला, गरीबों के मसीहा और कलयुग के अवतारी भगवान अग्रसेन जी महाराज की 5144 वीं जयंती महोत्सव के अन्तर्गत आज मसानी स्थित अग्रसेन चौक पर भगवान अग्रसेन की महाआरती का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि अग्रवाल समा/नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जी अग्रवाल एवं अति विशिष्ट अतिथि अराजाल सभा के अध्यक्ष महावीर जी मित्तल और अग्रवाल सभाके पूर्व प्रधानमंत्री रवि अग्रवाल मास्टर, श्री मुलचन्द गर्ग जी प्राधन्मंत्री राम लीला सभा ने अनासैन जी की आरती की। क्लब के संरक्षक योगेन्द्र गोयल ट्रेजरी वालों ने, अरविंद बिसावर बाले, मनोज वृजवासी ने सभी सम्मानित अतिथियों का पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह व प्रसाद देकर स्वागत किया।

महाआरती के पूर्व क्लब के सभी सदस्यों ने अग्रसेन चौक को गुब्बारे और रंगीन लाईट से भव्य और दिव्य रुप प्रदान करते हुए सजाया। महा आरती में क्लब के उपाध्यक्ष मोहित बंसल, कोषाध्यक्ष कपिल गोयल, जितेन्द्र अग्रवाल एल आई सी, नितिन गर्ग, राजीव अग्रवाल महावन वाले राहुल अग्रवाल, तरुण अग्रवालई उमेश गर्ग, योगेन्द्र बंसल कारब वाले आदि सदस्य उपस्थित थे।

क्लब के संरक्षक योगेन्द्र गोयल ट्रेजरी वालों ने इस अवसर पर कहा कि भगवान अगसेन जी की महाआरती का आयोजन शहर में प्रथम बार हुआ है। जिसमें समाज ने उत्साहपूर्वक परिवार सहित भाग लिया और आयोजित कार्यक्रम की भूमिभूरि प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में जागृति और सदभाव बढ़ाते है।

महिला अय शक्ति भी मोजुद रही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सागर बंसल और संचालन हिमांशु गर्ग ने किया। कार्यक्रम में कोविद 19 के दिशा निर्देश का पालन किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर