उत्तर प्रदेश, मथुरा : खनन माफियाओं ने किया जीना दुश्वार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 26 अक्टूबर 2020

थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत रांची बांगर में से बड़े पैमाने पर हो रहा मिट्टी खनन, जहां आवासीय कॉलोनीवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड किनारे बने मकानों में रहने वाले लोगों का उड़ने वाली धूल एवं ट्रैक्टरों के ध्वनि प्रदूषण के कारण जीना दुश्वार हो गया है। सैकड़ों बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद परिणाम स्वरूप निल बटे सन्नाटा परिणाम सामने आया है। 

लोगों के विरोध करने पर खनन माफिया एवं उनके ड्राइवर व उनके गुर्गे बदतमीजी करने पर उतारू हो जाते हैं। रांची बांगऱ में से गुजरने वाली सड़क का हाल बेहाल कर दिया है। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला रास्ता हर समय खनन संबंधित वाहनों से व्यस्त रहता है, जहां आए दिन एक्सीडेंट जैसी घटनाएं घटित होती रहती हैं। रांची बांगर से होकर जाने वाली सड़क कन्नावल गौशाला, मदनपुरा, कोयला अलीपुर, यौरा लाड़पुर और तमाम गांव को जोड़ती है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। मथुरा जिला प्रशासन एवं खनन विभाग व प्रदूषण विभाग अपनी आंखों पर निजी लाभ के लिए काली पट्टी बांधे बैठा है।

मथुरा प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की हर तरह से किरकिरी कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों एवं निर्देशों के बावजूद अधिकारी जरा भी ध्यान नही दे रहे हैं।

खनन माफिया लाखन गुर्जर और बृजेश यादव नहीं समझते प्रशासन को कुछ। रात दिन करते हैं मिट्टी खनन और ध्वनि, धूल प्रदूषण।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर