क्रिसमस पर माहि हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट ने बच्चों को बांटे उपहार

Subscribe






Share




  • States News

माहि हेल्पिंग हैंड चैरिटेबल ट्रस्ट  के बैनर तले आज 25 दिसंबर क्रिसमस डे को हमने भूतेश्वर स्थित जुग्गी झोपड़ी में संता क्लाऊस द्वारा बच्चों को उपहार बाटें गए

 

और तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी जी का महत्व बताया गया

 

सभी बच्चे संता को देख  कर बहुत ख़ुश हुए और सभी लोगो ने बहुत मस्ती करी और तुलसी दिवस को  भी उतना ही महत्व दिया गया। 

जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है अथवा प्रतिदिन पूजन होता है उसमें यमदूत प्रवेश नहीं करते तुलसी की उपस्थिति मात्र से हल्के स्पंदन ओं नकारात्मक शक्तियों एवं दुष्ट विचारों से रक्षा होती है

तुलसी पूजन दिवस पर इस तरह से बच्चों को महक श्रीवास्तव द्वारा समझाया गया और सारे बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। 

 

सभी की चेहरे पर एक अलग  ही मुस्कान थी। 

 

इस मौके  पर महक श्रीवास्तव, राहुल सक्सेना, अंश सक्सेना, पियूष शर्मा, आर्यन वर्मा, रीना गौतम , सुमित बंसल, सुभम सिंह, नवीन कुमार ,रवि,वंदना सक्सेना, भारती शर्मा, साहिल खंडेलवाल, केशव राजौरिया उपस्थित रहे।

रिपोर्ट गोपाल ठाकुर

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर