शाम होते ही शीशों से बाहर आती रोशनी, उसमें कसरत करते दिखाई देते कपल

Subscribe






Share




  • National News

एमडी खान

आगरा 6 जुलाई 2021

आलीशान इमारत, फुल एसी हॉल, हाईटेक टेक्नोलॉजी से लबरेज जिम, शाम होते ही शीशों से बाहर आती रोशनी, उसमें कसरत करते दिखाई देते कपल, जिन्हें देखते ही एक्सरसाइज के शौकीनों के बाजू फड़कने लगें, जी हां कुछ ऐसा है अलकापुरी क्षेत्र का यह जिम, जिसमें मिडिल क्लास के लोग जाने से पहले कई बार सोचते हैं. जिम से आज तक कोई नामचीन बॉडी बिल्डर नहीं निकला. जिम का असल मकसद फिटनेस नहीं वरन् इसकी आड़ में लग्जरी गाड़ियों में आने वाली महिलाओं के पर्स में रखे रुपये ऐंठना है. जिम संचालक गब्बर यहीं से अपनी क्रिकेट की बुक चलाता है. इस टैटमैन ने अलग-अलग जाति की तीन महिलाओं को अपने चंगुल में फांस रखा है. पिछले दिनों इसी जिम के बाहर दो गुटों में झगड़ा हुआ था, झगड़े की मुख्य वजह लेनदेन ही बताया गया. पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली. वहीं बोदला क्षेत्र का एक सटोरिया भी इन दिनों सुर्ख़ियों में है. वह खुद को पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में रखता है.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर