मथुरा की वृंदावन पुलिस ने 2 भैंस चोर पकड़े

Subscribe






Share




  • States News

पीआरओ एसएसपी

मथुरा 9 फरवरी 2021

दो शातिर भैंस चोरों को चोरी की तीन भैंसों, एक पड़िया, 80000/- रुपये व एक मोबाइल के साथ वृन्दावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी गये माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम दो अभियुक्तगण 1. डाल चन्द्र पुत्र रमेश नि0 ग्राम कोन्हई थाना गोवर्धन जिला मथुरा व 2. मानवेन्द्र पु0 स्व0  प्रताप सिहं नि0 सरकोरिया थाना सुरीर जनपद मथुरा को चोरी के तीन राश भैंस, एक पडिया, 80000/- रुपये व एक मोबाइल के साथ ग्राम कोटा के बाहर रेलवे लाइन के पास से दिनांक 08.02.2021 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है । 

 

गिरफ्तार शुदा अभि0गणः-

1. डालचन्द्र पुत्र रमेश उम्र करीव 25 वर्ष नि0 ग्राम कोन्हई थाना गोवर्धन जिला मथुरा 

2. मानवेन्द्र पु0 स्व0  प्रताप सिहं उम्र 24 वर्ष नि0 सरकोरिया थाना सुरीर जनपद मथुरा 

बरामदगी विवरणः- 

1. तीन भैंस

2 एक पडिया

3. 80000/- रुपये (भैंसो को बेचकर मिले)

4. बेचकर मिले रुपयो से खरीदा गया एक मोबाइल इनफिनिक्स कम्पनी कीमत करीब दस हजार रुपये 

अभियुक्त डालचन्द्र पुत्र रमेश का आपराधिक इतिहासः- 

1. मु0अ0सं0 110/2021 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना वृन्दावन 

2. मु0अ0सं0 779/2020 धारा 458/411 भादवि थाना वृन्दावन

3. मु0अ0सं0 680/20 धारा 379 भादवि थाना वृन्दावन

अभियुक्त मानवेन्द्र पुत्र प्रताप का आपराधिक इतिहासः- 

1. मु0अ0सं0 110/2021 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना वृन्दावन 

2. मु0अ0सं0 779/2020 धारा 458/411 भादवि थाना वृन्दावन

3. मु0अ0सं0 680/20 धारा 379 भादवि थाना वृन्दावन

4. मु0अ0सं0 191/2017 धारा 302 भादवि थाना सुरीर

5. मु0अ0सं0 200/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरीर

गिरफ्तार करने वाली टीम–

1.प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना वृन्दावन मथुरा

2. उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी जैत थाना वृन्दावन मथुरा

3. उ0नि0 श्री जसवन्त सिंह चौकी जैत थाना वृन्दावन मथुरा

4. है0का0 1190 जाहिद हुसैन, का0 1215 आकाश कुमार व का00 2032 मोहित धामा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर