आज‬ का पंचांग

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

: |।ॐ।|

आज‬ का पंचांग

तिथि.........षष्टी

वार...........दशुक्रवार

पक्ष... .......शुक्ल

 नक्षत्र.........उतराषाढा

योग...........गण्ड

राहु काल.....१०:४७--१२:०७

मास.......कार्तिक

ऋतु........शरद

कलि युगाब्द....५१२२

विक्रम संवत्....२०७७

20   नवम्बर   सं  2020

छठ पूजा

आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो

???????????????????????????? #Read_heartouching_

"एक आठ दस साल की मासूम स गरीब लड़कीं बुक स्टोर पर जाती है और एक पेंसिल और एक दस रुपए वाली कापी खरीदती है और फिर वही खड़ी होकर कहती है अंकल एक काम कहूँ करोगे ?

जी बेटा बोलो क्या काम है ?

अंकल वह कलर पेंसिल का पैकेट कितने का है, मुझे चाहिए, ड्रॉइंग टीचर बहुत मारती है मगर मेरे पास इतने पैसे नही है, ना ही mammy Papa के पास है, मैं आहिस्ता-आहिस्ता करके पैसे दे दूंगी।

शॉप कीपर की आंखे नम हो जाती बोलता है बेटा कोई बात नही ये कलर पेंसिल का पैकेट ले जाओ लेकिन आइंदा किसी भी दुकानदार से इस तरह कोई चीज़ मत मांगना, लोग बहुत बुरे है, किसी पर भरोसा मत किया करो।

जी अंकल बहुत बहुत शुक्रिया में आप के पैसे जल्द दे दूंगी और बच्ची चली जाती है। इधर शॉप कीपर ये सोच रहा होता है कि भगवान ना करे अगर ऐसी बच्चियां किसी वहशी दुकानदार के हत्थे चढ़ गई तो ...?

शिक्षको से गुजारिश है अगर कोई बच्चा कापी पेंसिल कलर पेंसिल वगैरह नही ला पाता तो जानने की कोशिश कीजिये कि कहीं उसकी गरीबी उसके आड़े तो नही आ रही। और हो सके तो ऐसे मासूम बच्चों की पढ़ाई के खातिर आप शिक्षक लोग मिल कर उठा लिया करें। यक़ीन जानिए हज़ारों लाखो की तनख्वाह में से चंद सो रुपए किसी की जिंदगी ना सिर्फ बचा सकती है बल्कि संवार भी सकती है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर