आज 3 जनवरी 2021 का राशिफल

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

मेष

03-01-2021

 

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता। आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं।

 

 

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व

 

भाग्यशाली संख्या : 1

 

भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग 

 

---------------------------------------

 

वृष 

03-01-2021

 

 आज के दिन आप दोस्तों के साथ मतभेद के चलते आप अपना आपा खो सकते हैं। आपको व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखने की ज़रूरत है। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। अपने प्रिय की ख़ामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े।

 

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम

 

भाग्यशाली संख्या : 5

 

भाग्यशाली रंग : नीला रंग 

 

---------------------------------------

 

मिथुन 

03-01-2021

 

 आपका अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके कई कार्यों को हल करने में सक्षम रहेगा। किसी समाज सेवी संस्थान में आपके विशेष योगदान व निष्ठा की वजह से मान-सम्मान तथा यश में भी वृद्धि होगी। युवा तथा विद्यार्थियों को किसी विशेष कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी। दूसरों की बातों में आकर वाद-विवाद और झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से मन विचलित रहेगा। विचारों में संकीर्णता ना आने दें। आज ज्यादा मेलजोल ना रखकर अपने काम से ही मतलब रखें।

 

भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम

 

भाग्यशाली संख्या : 6

 

भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 

 

---------------------------------------

 

कर्क 

03-01-2021

 

 सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। रोमांस के लिए अच्छा दिन है।  आज का दिन कुछ यूँ थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है। समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें।

 

भाग्यशाली दिशा : उत्तर पूर्व

 

भाग्यशाली संख्या : 9

 

भाग्यशाली रंग : सिल्वर रंग

 

---------------------------------------

 

सिंह 

03-01-2021

 

 आज आपको निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए। साथ ही आज का दिन कुछ थका-थका सा लग सकता है। समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें।सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपके लिए उचित रहेगा। आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है।

 

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

 

भाग्यशाली संख्या : 3

 

भाग्यशाली रंग : पीला रंग 

 

---------------------------------------

 

कन्या

03-01-2021

 

 भावनात्मक रूप से अपने आपको मजबूत महसूस करेंगे। तथा घर-परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य भी बनाकर रखेंगे। कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कार्य में व्यतीत करने से आपको नयी ऊर्जा की अनुभूति होगी। किसी बात पर जिद करने या अड़ जाने से आपके ही काम खराब होंगे। किसी मित्र के साथ विचार विमर्श करना आपकी समस्याओं का हल निकाल सकता है। इस समय संतान की गतिविधियों पर भी नजर रखना अति आवश्यक है। 

 

भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

 

भाग्यशाली संख्या : 8

 

भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग 

 

---------------------------------------

 

तुला 

03-01-2021

 

 आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। 

 

भाग्यशाली दिशा : उत्तर

 

भाग्यशाली संख्या : 7

 

भाग्यशाली रंग : भूरा रंग 

 

---------------------------------------

 

वृश्चिक 

03-01-2021

 

 आप ख़ुश हो जाएं क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। उचित सलाह से निवेश के लिए अच्छा दिन है। साथ ही आज किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। आज आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। 

 

भाग्यशाली दिशा : पूर्व

 

भाग्यशाली संख्या : 4

 

भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग 

 

---------------------------------------

 

धनु 

03-01-2021

 

 इस समय आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे, परंतु इसके लिए कर्म प्रधान होना जरूरी है। अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। अपनी महत्वपूर्ण चीजों की विशेष संभाल करें। क्योंकि उनके खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है। भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें। इस समय मीडिया या फोन द्वारा कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की उम्मीद है। ऑफिस में अपने महत्वपूर्ण कागजातों को संभालकर रखें।

 

भाग्यशाली दिशा : पूर्व

 

भाग्यशाली संख्या : 5

 

भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग 

 

---------------------------------------

 

मकर 

03-01-2021

 

 आज की शाम जीवनसाथी के साथ वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं।स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी नकारात्मक विचारों की वजह से सिर दर्द व तनाव रहेगा। स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

 

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

 

भाग्यशाली संख्या : 9

 

भाग्यशाली रंग : हल्का हरा

 

---------------------------------------

 

कुंभ 

03-01-2021

 

 ख़ुद पर नियंत्रण रखें, शांत रहें और सबके साथ ईमानदारी का बर्ताव करें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं।इसके अलावा लगातार काम में आपकी दख़लअंदाज़ी किसी के लिए खीज का कारण बन सकती है। अगर आपसे कोई ख़ुद न पूछे, तब तक अपनी सलाह न दें। आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं।

 

भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

 

भाग्यशाली संख्या : 2

 

भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 

 

---------------------------------------

 

मीन 

03-01-2021

 

 संतान की शिक्षा या कैरियर से संबंधित चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत मिलेगी और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। घर में धार्मिक कार्य संपन्न करने हेतु योजना बनेगी। समाज सेवी संस्था में भी आपका सहयोगात्मक योगदान रहेगा। कभी-कभी आपकी जल्दबाजी व टोका-टाकी घर के माहौल को अस्त-व्यस्त कर देती है। अपने इस स्वभाव को बदलने हेतु मनन व चिंतन अवश्य करें। मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं।

 

भाग्यशाली दिशा : उत्तर

 

भाग्यशाली संख्या : 6

 

भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 

 

-----------------------------------

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर