उत्तर प्रदेश, मथुरा : अमर कॉलोनी के चर्चित दोहरा हत्याकांड की पीड़िता राखी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

Subscribe






Share




  • National News

सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करे सरकार, साढ़े तीन साल बाद भी नही मिला न्याय : मनोज चौधरी

मथुरा 8 अक्टूबर 2020

राष्ट्रीय लोकराज पार्टी एवं सामाजिक संगठनों ने अमर कॉलोनी स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। पुष्पांजलि अर्पित कर एवं मौन रख राखी की आत्मा की शांति एवं सरकार को सद्बुद्धि मिले एसी प्राथना की।

राष्ट्रीय लोकराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि अमर कॉलोनी के रविबाला(42)-बनवारी(45) दोहरे हत्या कांड को साढ़े तीन वर्ष हो गए हैं। पीड़ितों में सबसे बड़ी बेटी स्वर्गीय राखी का संघर्ष भी काम नही आया। सिस्टम से निराश हो राखी ने आत्महत्या कर ली थी। लेकिन राखी का बलिदान से भी सरकार और प्रशासन नही जगा। राखी की मृत्यु के तीन वर्ष बाद भी अमर कॉलोनी दोहरे हत्या कांड का अभी तक खुलासा नही किया जा सका है। कई एस.आई. टी. बनी, नार्को टेस्ट हुए।

हाईकोर्ट में पी.एल.आई. दाखिल की गई जिसकी सुनवाई तात्कालिक चीफ जस्टिस डी. बी. भोंसले ने की और आदेश किए। लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो पाया। 

रालोपा अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि पार्टी शुरू से ही इस मुद्दे पर संघर्ष करती रही है। हम पुन: प्रशासन और सरकार से इस घटना के खुलासे की मांग दोहराते हैं। हम मांग करते हैं कि तात्कालिक जिलाधिकारी और सरकार के प्रतिनिधियों द्धारा पीड़ित बच्चों के बालिक होने पर सरकारी नौकरी देने का किया वादा पूरा करना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी हाईकोर्ट द्धारा की गई राशन की व्यवस्था भी पिछले तीन माह से नही मिल पा रही है।

घटना की खुलासा के लिए संघर्ष करती रहीं अखिल भारतीय महिला फेडरेशन की प्रदेश सचिव श्रीमती राधा चौधरी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमर कॉलोनी हत्याकांड का न खुलना पुलिस-प्रशासन की घोर विफलता है। सरकार तीन साल में भी दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं पंहुचा पाई।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ रालोपा नेता मृदुल शर्मा ने कहा जितने वादे इस पीड़ित परिवार से किए गए हैं वे सभी याद दिलाए जाएँगे। पार्टी घटना के घुलासे का प्रयास करती रहेगी।

पीड़ित दीपा और राहुल ने कहा कि इतना समय हो गया हमारे माँ-बाप के कातिलों का पता नहीं चला। बड़ी बहन ने भी आत्महत्या कर ली। हमारे माँ-बाप के कातिलों को सजा जरुर मिलनी चाहिए।

कार्यक्रम में रालोपा के महावीर वशिष्ठ, कृष्ण कुमार, मो. इक़बाल, अमन शर्मा, भावना शर्मा, प्रियंका शर्मा, लोकवर्धन भाटिया, सौरभ शर्मा, अमित भारद्धाज, दीपक मिश्र, राहुल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर