जल-थल-नभ पर्यावरण जनचेतना संगोष्ठी

Subscribe






Share




  • States News

गौरव गुप्ता 

मथुरा 1 मार्च 2021

राष्ट्रीय सेवा योजना BSA कॉलेज इकाई एवं पर्यावरण गतिविधि मथुरा विभाग ब्रजप्रान्त के संयुक्त तत्वाधान में BSA कॉलेज में एक जल-थल-नभ पर्यावरण जन चेतना संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसका प्रमुख विषय प्लास्टिक एवं पॉलिथीन से समाधान पर चर्चा।

जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बबिता अग्रवाल जी ने की कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि पर्यावरण गतिविधि के अखिल भारतीय सह संयोजक राकेश जैन जी भाई साहब एवं मथुरा विभाग के माननीय संघचालक डॉ वीरेंद्र मिश्रा जी रहे।

राकेश जैन जी ने बताया कि आज पानी बचाने, पेड़ लगाने तथा धरा को प्लास्टिक से मुक्त करने की आवश्यकता है। यदि ऐसा न हुआ तो आगे भीषण समश्या का सामना करना पड़ेगा। प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति हेतु इकोब्रिक्स की संकल्पना व्यक्त की एवं कपड़े के थैले का सभी उपयोग करे ऐसा समाज को जागरूक बनाने की आवश्यकता है।

विभाग संघचालक डॉ. वीरेंद्र मिश्रा जी ने छात्र/छात्राओं को विकृति, प्रकृति और संस्कृति की जानकारी प्रदान की और बताया कि तीन R (Reduce, Reuse and Recycle) की प्रकृति को अपनाना होगा, उन्होंने कहा कि वैसे तो हम प्लास्टिक/पॉलिथीन का प्रयोग न करें और यदि करें तो कम से कम करें।

प्राचार्य डॉ. बबिता अग्रवाल जी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम समापन के उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला में मथुरा विभाग से पर्यावरण गतिविधि के विभाग संयोजक डॉ. प्रमोद अग्रवाल जी, डॉ. के वाई सिंह जी, डॉ. विनोद यादव जी, डॉ. विशाल गोस्वामी जी, डॉ. अमित झा आदि शिक्षक और 250 से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ सतनाम सिंह अरोरा जी ने किया।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर