सिंधी समाज ने सिंधु स्मृति दिवस मनाते हुए बयां किया दर्द

Subscribe






Share




  • States News

सिंधी समाज ने सिंधु स्मृति दिवस मनाते हुए बयां किया दर्द 

मथुरा 15 अगस्त 2021 

पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत और सिन्धी वेलफेयर फाऊंडेशन मिशन स्माईल के संयुक्त तत्वावधान मे सिन्धी धर्मशाला बहादुरपुरा पर सिंधु स्मृति दिवस मनाया गया।

भारत की आजादी में किसी ने जो सबसे ज्यादा खोया वह है सिंधी समाज, जिनको अपनी मातृभूमि सिंध प्रांत छोड़नी पड़ी, इसी इतिहास को बयां करने के लिए सिंधी समाज 14 अगस्त को सिंधु स्मृति दिवस मनाता है।

सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने कहा कि विषम परिस्थितियों के वावजूद सिंधी समाजजनों ने पुरूषार्थ के बल पर स्वयं को देश के कोने कोने में स्थापित किया है। हमारे बुजुर्गों ने जब अपनी मातृभूमि सिंध प्रांत छोड़ा था तब वह खाली हाथ थे, लेकिन आज सिंधी समाज के लोगों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, हर क्षेत्र में सिंधीजन अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र खत्री ने सिंधी परिवारों से अपील की है कि वह 14 अगस्त को अपने घर पर ही अपने बच्चों के साथ अपनी मातृभूमि की स्मृतियां सुनाकर भगवान झूलेलाल और सिंधी संतों का स्मरण करें और अपनी सिंधी बोली और संस्कृति को बनाए रखने का संकल्प लें तथा इस मौके के फोटो-वीडियो अपने सोशल साइट्स पर पोस्ट करें।

गीता नाथानी अध्यक्षा सिंधी वेलफेयर फाऊंडेशन ने बताया कि 1947 में अखण्ड भारत का एक और विभाजन हुआ और सिन्ध प्रान्त भी भारत से अलग हो गया। उन्होंने बताया कि नयी पीढ़ी में अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए सिंधु स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है।

अनीता चावला एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 15 अगस्त पर सिन्धी धर्मशाला बहादुरपुरा पर प्रात: 9 बजे ध्वजारौहण पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत व सिन्धी वेलफेयर फाऊंडेशन के तत्वाधान मे किया जायेगा इसका निर्णय बैठक मे लिया गया।

कार्यक्रम मे बसंतलाल मंगलानी महामंत्री व  गुरुमुखदास गंगवानी मन्त्री पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत व  इन्दिरा गंगवानी   उपाध्यक्षा व हेमा गंगवानी कोषाध्यक्ष सिन्धी वेलफेयर फाऊंडेशन आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर