सामाजिक कार्यकर्ता सतीश शर्मा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बने

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 25 जुलाई 2021

जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा, जो बच्चों के अधिकारों को लेकर काफी वर्षों से कार्य कर रहे हैं तथा मथुरा में विभिन्न कारणों से शिक्षा से वंचित बच्चों को जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल सेंटरों के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, उन्हें किशोर न्याय बोर्ड मथुरा का सदस्य नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके अलावा उन्हीं की तरह से एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता वंदना शर्मा को भी किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है. श्री शर्मा इससे पूर्व जिला बाल कल्याण समिति न्यायिक मजिस्ट्रेट पीठ में लगभग 7 वर्ष सदस्य के रूप में सेवा कार्य कर चुके हैं. सतीश चंद्र शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पीएलबी नागरिक सुरक्षा संगठन में पोस्ट वार्डन हैं और उनके पास जिला बाल श्रम उन्मूलन समिति बधुआ मजदूरी सतर्कता समिति के सदस्य का भी कार्य अनुभव है. बच्चों के मामलों की जांच, सुनवाई, निस्तारण और पुनर्वास के लिए गठित इस न्याय पीठ में 1 प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट या महानगर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी एवं दो सामाजिक कार्यकर्ता होते हैं.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर