चमत्कार को नमस्कार : ख़बर ऐसी जो आपने न कभी देखी न सुनी

Subscribe






Share




  • States News

राजीव तिवारी

प्रतापगढ़ 2 अक्टूबर 2020

वृद्ध महिला के अंतिम दर्शन में आये विलक्षण प्रजाति के बंदरों का झुंड।

अविश्वसनीय खबर है प्रतापगढ़ के लालगंज अझारा से जहाँ पर बुआ का पुरवा बेलहा में आज सुबह एक 70 वर्षीय महिला की मृत्यु हो जाती है जिसकी मृत्यु के कुछ देर बाद अचानक कही से 8 बंदरों का एक झुंड आ जाता है। सभी बंदर महिला को घेर कर बैठ जाते हैं और एक बंदर महिला को गोद में लेकर अफसोस प्रकट करता। फिर करीब 4 घंटे महिला के पास रहने के पश्चात सभी बंदर वहां से चले जाते हैं।

इस आश्चर्यजनक घटना को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग जाती है, लोग इसे मृतका के पुण्यकार्यों का बखान करते हुए इसे भगवान का आशीर्वाद मानते हैं तो कुछ ग्रामीणों का कहना है ये दैवीय चमत्कार है। भगवान अपने प्रिय भक्तों के उद्धार के लिए इसी तरह किसी न किसी रूप में दर्शन देकर चमत्कार करते।

बताते चलें कि लालगंज तहसील से कुछ दूरी पर स्थित गांव बेलहा निवासी शिवपति देवी (70) पत्नी विंदेश्वरी पटेल एक साधारण स्त्री थी किन्तु वो पूजा पाठ में विश्वास रखतीं थी और गांव में "भक्तिन" के नाम से मशहूर थी।

उनकी मृत्यु के पश्चात इस तरह उनके अंतिम दर्शन में लंगूर बंदरों का अचानक आ जाना जिले में चर्चा का विषय है और लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर