मथुरा- पुलिस ने आज किसे किया गिरफ़्तार?

Subscribe






Share




  • National News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार जनपद में गम्भीर अपराधों से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा आज दिनांक 24/04/2024 को ग्राम फालैन में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या करने की घटना में शामिल मुख्य आरोपी/अभियुक्त बौबी तंवर को गोपालबाग रेलवे लाइन पुल से गोपालबाग की तरफ आते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त की निशादेही पर प्रकाश में आये अभियुक्त कपिल के घेर से घटना में प्रयुक्त एक कार बलैनो एवं घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 04 लोहे पाइप व एक लकडी का डण्डा बरामद किया गया। घटनास्थल निरीक्षण के समय मौके से एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

 घटना का विवरण-

दिनांक 20/04/2024 को ग्राम फालैन निवासी मूलचन्द अपनी नातिनी को स्कूल से लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में अभियुक्तगण नारायन सिंह पुत्र चेतराम, नरेश पुत्र नारायन सिंह, तेज सिंह पुत्र चेतराम, राहुल पुत्र तेज सिंह, बोबी पुत्र नारायन सिंह, दो अभियुक्ता निवासीगण फालैन थाना कोसीकलाँ मथुरा ने मूलचन्द के साथ मारपीट की। मारपीट में मूलचन्द की दोनों टाँगे घुटनों के नीचे से पूरी तरफ टूट गयी थीं। मजरूब को ईलाज के लिए जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया जहाँ पर ईलाज के दौरान मजरूब मूलचन्द की मृत्यु हो गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त की मृतक मूलचन्द्र से जमीनी व मुकदमेंबाजी की रंजिश को लेकर विवाद था। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मुकदमा वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 253/2024 धारा 147/148/149/302/504/506 आईपीसी अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

बौबी तंवर उर्फ बौबी शूटर पुत्र नारायन सिंह निवासी फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा (उम्र करीब 23 वर्ष)

बरामदगी का विवरण-

1-एक कार बलैनो रजि0 नंबर HR51 CG 3647 (घटना में प्रयुक्त)

2-आलाकत्ल 04 लोहे पाइप (घटना में प्रयुक्त)

3-आलाकत्ल एक लकडी का डण्डा (घटना में प्रयुक्त)

4-घटनास्थल निरीक्षण के दौरान एक मोबाइल कीपैड ACE कम्पनी

अभियुक्त आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 0253/2024  धारा 147/148/149/302/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा। 

2- मु0अ0सं0 479/2023 धारा 147/323/341/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा। 

3- मु0अ0सं0 907/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा। 

4- मु0अ0सं0 745/2021 धारा 308/323/325/504 आईपीसी थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा। 

अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर