भेस बदलकर आईपीएस अधिकारी ने जुए के अड्डों पर मारी रेड

Subscribe






Share




  • Crime

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में अमरावती विभाग के आईजी चंद्र किशोर मीणा ने अपना भेस बदल कर चार जुए के अड्डों पर रेड मारते हुए 50 जुआरियों सहित 35 मोटरसाइकिलों को जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि रेड करने के लिए 2 जिलों के पुलिस दल की सहायता ली गई थी और पकड़े गए जुआरियों में दो रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी भी शामिल थे।

पिछले 5 दिनों से जिले के एडिशनल एसपी अनुराग जैन ने शहर के अलग-अलग भागों से भेस बदलकर अड्डों की पूरी जानकारी इकट्ठा की।

कारंजा शहर में आईपीएस अधिकारी अनुराग जैन ने एक ही समय पर शहर और शहर के कुछ दूरी पर चल रहे चार जुए के अड्डों पर छापा मारते हुए 50 जुआरियों को गिरफ्तार किया और साथ ही 35 मोटरसाइकिलें जब्त की।

जिले के एसपी को भी इस रेड की खबर नहीं दी गई थी और ताज्जुब की बात यह है कि शहर में खुलेआम चल रहे इन अड्डों की भनक स्थानीय थानेदार को क्यों नहीं लगी!

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर