उत्तर प्रदेश : मथुरा में कल शाम से अब तक निकले 22 पॉजिटिव केसों का विवरण

Subscribe






Share




  • States News

बृजवासी लाल

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 8 अगस्त 2020

 

मथुरा जनपद में पिछले 24 घंटे से  अब तक कोरोना के 22 नए पॉजिटिव मामले आए सामने सीएमओ कार्यालय द्वारा की गई पुष्टि बता दे जिले में कोरोना अब तेजी के साथ पैर पसार रहा है।

पिछले 24 घंटे में से अब तक जनपद में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं इस तरह से जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1138 हो गई है तो वही 740 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तो वही इसी के साथ मथुरा शहर में अभी भी 362 लोग कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं।

 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा

दिनांक /08/08/20 

 1.नौहझील से50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव

 2.वृंदावन से 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव

3.राधा निवास वृंदावन से 58 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव 

4.मंडी रामदास से 63 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

5.आर्यनगर कोसी से 51 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

6.सेंट्रल बैंक क्षेत्रीय ऑफिस से 34 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

7. नंद गांव से 37 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

8. मथुरा से 57 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

9. चौकी कोसीकला से 33 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

10.अंता पारा से 72 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

11. राधा वैली से 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

12. बरसाना देहात से 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

13. छिपी गली से 51 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

14.राधिका विहार से 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव 

15.राधिका विहार से 15 वर्षीय बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव 

16.बालाजीपुरम से 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव 

17.बालाजीपुरम से 28 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव 

18.रामनगर जमुनापार से 42 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

19. अडीग गोवर्धन से 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

20.राधिका विहार से 40 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

21.कुसुम वाटिका से 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव 

22. गढ़ी हयात पुर बलदेव से 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

------------------------------

कुल पॉजिटिव-1138

ठीक हुए मरीज-740

एक्टिव केस-    362

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर