उत्तर प्रदेश : मथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा

Subscribe






Share




  • States News

मोहनवीर सिकरवार

टीटीआई न्यूज़

बलदेव 14 जनवरी 2021

आज दिनांक 14, 01, 2021 की सुबह करीब 5:00 बजे नोएडा से आगरा की तरफ यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 135--136 के बीच मैक्स पिकअप RJ 25 AG 3626 को पीछे से वोल्वो बस बगैर नंबर ने टक्कर मार दी, और अमरूद से भरी मैक्स पिकअप पलट गई।

मैक्स के ड्राइवर रहीस पुत्र मयउद्दीन निवासी दशहरा मैदान थाना गंगापुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान की डेथ हो गई। कोहरे के कारण दो बस और पीछे टकरा गई, दूसरी बस का नंबर यूपी 75AT 8 319 व तीसरी बस का नंबर DL1PD 1108 है।

दुर्घटना में 10 लोगों के घायल होने की ख़बर हैं

घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है तथा मृतक रहीस को मोर्चरी मथुरा पहुंचा दिया गया है। क्षतिग्रस्त बसों को सड़क से हटवा दिया गया है और सड़क सुचारु करा दी गई है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर