कान्हा की नगरी में कोरोना के सक्रिय केसों में आई गिरावट

Subscribe






Share




  • National News

आदित्य आहूजा

मथुरा 29 दिसंबर 2020

कान्हा की नगरी में कोरोना के सक्रिय केसों में गिरावट आई है। सक्रिय केस पिछले माह 30 नवंबर तक 530 दर्ज किए गए थे, अब कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 200 से घटकर 183 पर पहुंच गई है। जबकि 6600 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

गौरतलब है कि भले ही कोरोना के नए स्ट्रेन से एक बार फिर से भारतवासी घबराए हुए हैं लेकिन अगर मथुरा की बात करें तो मथुरा में दिसंबर में कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट आ रही है, हर रोज 10 से 20 कोरोना के नए केस आ रहे हैं। इससे पहले नवंबर, अक्टूबर में 30 से 40 केस हर रोज आ रहे थे।

वहीं, सितंबर में भी इससे अधिक कोरोना के नए केस हर रोज आने से सक्रिय केस की संख्या अधिक पहुंच गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मथुरा से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना के केस में लगातार गिरावट आ रही है, नए केस लगातार कम हो रहे हैं।

वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ रही है। 6351 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6643 है, जबकि 109 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब 183 मरीजों का इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इसमें अधिकांश मरीज मामूली लक्षण वाले हैं, इनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर