अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद हिंसक प्रदर्शन, दर्जनों गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • International News

टीटीआई न्यूज़ 

वाशिंगटन 8 नवंबर 2020

राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। न्यूयॉर्क और पोर्टलैंड आदि अनेक शहरों में यह प्रदर्शन हुए हैं, दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनके पास से ज्वलनशील पदार्थ, हथौड़े और राइफलें आदि बरामद हुई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बार के चुनाव में यह बात देखने को मिली कि वहां का समाज बहुत बुरी तरह विभाजित है और उसका आक्रामक रूप से ध्रुवीकरण हुआ है।

ओरेगन के गवर्नर कीट ब्राउन ने मतदान के बाद रात को बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया था।

पोर्टलैंड की पुलिस ने बताया कि शहर के डाउन टाउन में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिन्हें देखते हुए कम से कम दस लोगों को गिरफ़तार किया गया है जबकि न्यूयार्क पुलिस ने भी 50 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर