आगरा - ट्रेन में लूटपाट करते 2 लुटेरे पकड़े, गिरफ्तार लुटेरों में एक मथुरा के धौली प्याऊ का रहने वाला

Subscribe






Share




  • States News

योगेश खत्री

टीटीआई न्यूज़

आगरा 4 सितंबर 2021

कासगंज-अछनेरा पैसेंजर ट्रेन में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सहित अन्य यात्रियों से लूटपाट करने वाले 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक मथुरा के धौली प्याऊ का रहने वाला है, जिसका नाम जीतू बताया गया है. 

घटना के संबंध में बताया गया है कि पैसेंजर ट्रेन कासगंज से मथुरा होते हुए अछनेरा जा रही थी, जहां के साधन खेड़ा स्टेशन पर ट्रेन के रुकने से पूर्व लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी. 

इस दौरान अपनी ड्यूटी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा जा रही एएनएम अनिता गोस्वामी ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही साधन खेड़ा स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस ने घेराबंदी कर 2 लुटेरों को पकड़ लिया. पकड़े गए लुटेरों में से एक धौली प्याऊ मथुरा का रहने वाला जीतू बताया गया है, जो चोरी की मोटरसाइकिल लेकर तैयार खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग रहा था, तभी घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया. उसने बताया कि वह सिलाई का काम करता था. वह पहले भी जेल जा चुका है. आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कार्य किया है. 

एएनएम ने बताया कि लुटेरों में से 3 लुटेरे मथुरा के भैंसा और 2 परखम गांव से चढ़े थे. इस घटना में एएनएम ने बड़ी बहादुरी का परिचय दिया है, जिसके सर पर रेल लाइन की गिट्टी से प्राणघातक हमला किया गया. जिसमें वह अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. लेकिन इसके बावजूद वह लुटेरों से जूझती रही और आखिरकार 2 लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिल ही गई. जीआरपी अब उनके भागे साथियों की तलाश कर रही है.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर