ब्रेकिंग न्यूज़ - गोवर्धन में साधु भेषधारी नटवरलाल को पकड़ा, शातिर साधु को पकड़ किया पुलिस के सुपुर्द

Subscribe






Share




  • States News

ऋषभ कौशिक

टीटीआई न्यूज़

गोवर्धन 31 जनवरी 2021

इतिहास की झूठी दुहाई देकर जतीपुरा में महाकुंभ लगाने वाला शातिर साधु बड़ा जालसाज निकला।

महाकुंभ के नाम पर लाखों का चूना लगाने वाले यह शख्श लोगों की गारंटी पर उधार सामान लेकर फरार हो गया। ग्रामीण सुनील की तहरीर पर उक्त के खिलाफ थाना गोवर्धन में दर्ज है। तभी से ग्रामीण इसकी तलाश में जुटे थे।

रविवार को लखनऊ के समीप ग्रामीणों ने इसे दबोच लाए और गोवर्धन पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

संत भेषधारी शातिर केसी एन दास उर्फ निर्गुण दास निवासी आरू घाट इलाहाबाद ने गुरु वैराग्य महोत्सव के नाम पर दिसंबर 17 में जतीपुरा में गिरिराज महाकुंभ का आयोजन किया। आयोजन में मुख्यमंत्री के आने की अफवाह फैला दी। उसका वैभव देख तमाम स्थानीय लोग भी जुड़ गए।

जतीपुरा निवासी सुनील शर्मा ने कुछ दिन पूर्व तैतीस लाख रूपये में एक जमीन बेची थी, शातिर बाबा को कहीं से पता चल गया और सुनील को तमाम सपने दिखा दिए। शातिर बाबा ने सुनील से जिलाध्यक्ष बनाने के नाम पर साढ़े सोलह लाख रुपए ले लिए।

बाबा ने 7 से 11 दिसंबर 17 तक गिरिराज महाकुंभ का आयोजन जतीपुरा में किया। आयोजन के जगह जगह बैनर भी लगाए गए, जिसमें मुख्यमंत्री के आगमन के बारे में भी लिखा था।

कार्यक्रम में दस दिसंबर रविवार को जतीपुरा के समीप सुरभीकुण्ड पर शाही स्नान एवं शाही यात्रा का आयोजन भी हुआ।

लालच में सुनील से परचून टैंट वालों को करीब 11 लाख नकद बाकी उसकी जमानत पर लाखों का माल उठा लिया। अगर स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपए हड़प चुका है।

जतीपुरा निवासी रिंकू, सुनील, मनोज, रमाकांत उक्त आरोपित को रविवार को बाराबंकी के समीप से पकड़ कर ले आए और गोवर्धन पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर