ब्रेकिंग न्यूज़_आगरा : बिचपुरी फाटक 5 दिन बंद रहेगा

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 5 फरवरी 2021

उत्तर मध्य रेलवे ईदगाह-बॉदीकुई सेक्शन में बिचपुरी यार्ड रेलपथ पर स्थित एल-सी 10/ए पर अनुरक्षण कार्य के लिए सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग से गुजारने के संबंध में प्रेस नोट जारी किया गया है।

जिसके अनुसार 9 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे से 13 फरवरी 2021 की शाम 18 बजे तक फाटक बन्द रहेगा।

रेल प्रशासन द्वारा ईदगाह-बॉदीकुई सेक्शन में बिचपुरी यार्ड रेलपथ पर स्थित एल-सी 10/ए पर अनुरक्षण कार्य और आगामी पाँच दिन तक रोड़ सरफेस व ट्रैक मेन्टेनेन्स का कार्य किया जायेगा।

उक्त अवधि तक सड़क यातायात वैकल्पिक मार्ग फाटक संख्या 09/सी एवं 11 सी से गुजारने की व्यवस्था की गयी है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर