सदभावना मिशन का प्रयास.......

Subscribe






Share




  • National News

सदभावना मिशन का प्रयास.......

इस मां की आपबीती सुनकर ह्रदय द्रवित हो गया

 यह मां भोजन के लिए दर-दर भटक रही थी । जब मैंने ऐसे प्यार से बैठा कर बात की तब ज्ञात हुआ की इनका भरा पूरा परिवार रहा था। बेटियां विवाह उपरांत अपने अपने घर की हो गई जिन्होंने मुड़कर नहीं देखा, एक पुत्र जोकि बूढ़े मां बाप का एक मात्र सहारा था, वह भी विवाह उपरांत अपने अपनी पत्नी के साथ मगन हो गया और इन दोनों को दरबदर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया। कुछ समय पूर्व इनके पति की भी मृत्यु हो गई और यह पूर्ण रूप से बेसहारा हो गई।

 सर्वशक्तिमान पिता परमेश्वर का लाख-लाख धन्यवाद कि उन्होंने हमें अवसर दिया कि हम इस मां के काम आ सके। इनको हर संभव सहायता का वादा दिया और तात्कालिक सहायता के रूप में सूखा राशन उपलब्ध कराया जिससे इन्हें दरबदर न भटकना पड़े ।

 

मनीष दयाल

सदभावना मिशन

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर