ब्रेकिंग न्यूज़ नारी निकेतन का निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

ब्रेकिंग न्यूज़ नारी निकेतन का निरीक्षण

राजकीय महिला शरणालय मथुरा का किया गया निरीक्षण :-

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्री यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशानुसार आज दिनांक 16 अगस्त 2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा राजकीय महिला शरणालय मथुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय महिला शरणालय मथुरा की अधीक्षिका श्रीमती रितु श्रीवास्तव उपस्थित रहीं, जिनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2021 को राजकीय महिला शरणालय मथुरा में अधीक्षिका के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया है।

 

राजकीय महिला शरणालय, मथुरा की अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 16 अगस्त 2021 को राजकीय महिला शरणालय, मथुरा में कुल 15 संवासिनियां निवासरत हैं, जिनमें से जनपद मथुरा की 8, जनपद एटा की 2, जनपद अलीगढ़ की 2, जनपद फिरोजाबाद की 1 व जनपद कासगंज की 2 संवासिनियां हैं। वर्तमान में कोई भी संवासिनी अथवा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। दिनांक 11 अगस्त 2021 को सभी संवासिनियों की कोरोना जांच हुई थी, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। संस्था का सैनिटाइजर अधीक्षिका की नियुक्ति दिनांक 9 अगस्त 2021 से आज निरीक्षण दिनांक तक नहीं होना बताया गया। अधीक्षिका राजकीय महिला शरणालय मथुरा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मथुरा को निर्देशित किया गया कि संस्था में दिन-प्रतिदिन सैनिटाइजर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

निरीक्षण दौरान रसोईया श्रीमती रामा देवी द्वारा दोपहर का भोजन तैयार किया जा रहा था। पूछने पर बताया गया कि आज प्रातः संवासिनियों को नाश्ते में आलू के पराठे व चाय दी गई थी तथा दोपहर के भोजन में अरहर की दाल, चावल, भिंडी की सब्जी और रोटी दी जाएगी। निरीक्षण दौरान 3 महिला पुलिसकर्मी/होमगार्ड संस्था की सुरक्षा में तैनात पाए गए। सुरक्षा हेतु 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो कि चालू अवस्था में है। संवासिनियों के मनोरंजन हेतु एक एल.इ.डी. टी.वी. लगा पाया गया जो कि निरीक्षण दौरान बंद था। सभी संवासिनियां ड्रेस में पाई गई। अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त 2021 "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर सभी संवासिनियों को सफेद कुर्ती व हरी पजामी, केसरिया दुपट्टा दिया गया है। सभी संवासिनियों को खाने-पीने हेतु नए बर्तन उपलब्ध कराए गए हैं। स्वच्छ पानी हेतु एक आर.ओ. लगा है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए संस्था में निरूद्ध संवासिनियों की सुरक्षा हेतु बताया गया कि इस महामारी के दौर में माननीय उच्च न्यायालय तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। संवासिनियों के हित के लिए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा सभी का समय समय पर हाथ धोते रहना अति आवश्यक है। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यदि किसी संवासिनी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसी संवासिनी को अन्य से अलग कक्ष में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाए तथा उसके स्वास्थ्य व चिकित्सक के परामर्श के अनुरूप भोजन आदि की व्यवस्था रहे। संस्था की साफ-सफाई उचित प्रकार से नियमित की जाए। 

उपस्थित संवासिनियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु अधीक्षिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी देखें आज से करीब 6 साल पहले मथुरा के नारी निकेतन में हुई थी कौन सी घटना?

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर