कार में भुने लोग बाहर क्यों नहीं निकल पाए ?

Subscribe






Share




  • States News

आदित्य आहूजा

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 24 दिसंबर 2020 

कार में आग लगने के बाद सेंट्रल लाकिंग सिस्टम फेल हो जाता है। इसके बाद कार में बैठे लोगों को बाहर निकल पाना मुश्किल हो जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए कार में हेड रेस्ट में नुकीली कीलें दी जाती हैं। मगर, चालकों में इमरजेंसी रेस्क्यू स्किल के अभाव में लोगों की सेंट्रल लाकिंग सिस्टम के कारण ही जान चली जाती हैं। हेड रेस्ट में लगी नुकीली कीलों की मदद से शीशे तोड़कर बाहर निकला जा सकता है।

गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के कंटेनर से टक्कर के बाद स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई। सेंट्रल लाकिंग सिस्टम फेल हो जाने के कारण इसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। इसलिए वे कार में ही जिंदा जल गए। इस हादसे के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या सेंट्रल लाकिंग सिस्टम हादसे के बाद घातक बन जाता है। जानकारों का कहना है कि दोष सेंट्रल लाकिंग सिस्टम का नहीं है। कार में बैठने वाले लोग और चालक का इमरजेंसी रेस्क्यू की जानकारी न होने के कारण हादसे होते हैं। कार चलाते समय इमरजेंसी में बचाव के उपाय जानना बेहद जरूरी है। ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि हमारे यहां इमरजेंसी रेस्क्यू स्किल का अभाव है। गाड़ी चलाने से पहले यह इस स्किल को विकसित करने की आवश्यकता है। बच्च्चों को स्कूलों में इसके बारे में बताया जाए। चालक को कार हाथ में देने से पहले यह जानकारी दी जानी चाहिए कि इमरजेंसी में उसे क्या करना है। ऐसा न करने से चालक इमरजेंसी में पैनिक हो जाता है और कार में बैठे लोगों की जान पर आ जाती है। 

आग लगने पर क्या होता है

- आग लगने से वायरिंग जलने से सबसे पहलेे कार के पावर विंडोज और सेंट्रल लाकिंग सिस्टम फेल हो जाते हैं। इससे बाद न विंडो खुलती है और न ही शीशे नीचे होते हैं। आपको कार से बाहर आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

- आग लगने पर कार्बन मोनाे आक्साइड की वजह से कार में बैठे लोगों की जान चली जाती है।

आटो एक्सपर्ट की सलाह

- हर गाड़ी में हेड रेस्ट दो नुकीली कीलें सीट में फिट रहती हैं। बटन दबाने पर यह निकल आता है। सेंट्रल लाक सिस्टम फेल होने पर पीछे बैठे लोग इसे निकालकर साइड विंडो या पीछे के शीशे को तोड़कर बाहर निकल सकते हैं। यह इसीलिए नुकीले बनाए जाते हैं।

- सीट बेल्ट में लगे लोहे के कुंदे से भी शीशा तोड़ने का प्रयास किया जा सकता है।

- जिन गाड़ियों में हेड रेस्ट में नुकीली कील न हों, उनके चालक व्हील पाना या हथौड़ा सीट के नीचे रखें।

- कार में जब बच्चे हों तभी चाइल्ड लाक का इस्तेमाल करें। हर समय गाड़ी में चाइल्ड लाक न लगाएं।

- सेंट्रल लाकिंग सिस्टम वाली गाड़ियों में भी डिग्गी अंदर से मैन्युअली खोलने का सिस्टम होता है। इसे खोलकर कार के पीछे से बाहर निकला जा सकता है। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर