गावों का विकास मेरी पहली प्राथमिकता - बीना मिश्रा

Subscribe






Share




  • National News

प्रयागराज 25 जनवरी 2021

भटौती मेजा प्रयागराज जनसुनवाइ भटौती की तरफ से आज लोगो कि समस्या को लेकर एक बैठक हुआ जिसमे गाँव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे, बैठक में भाग लेने आज भाजपा नेत्री बीना मिश्रा पहुँची जिनका महिलाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यछता राजन पाण्डेय जी और बालेंद्र द्विवेदी ने किया और सबसे पहले बीना जी का परिचय देते हुए अपने गाँव की समस्या को सबके सामने रखा और यह भी कहा की जो भी गाँव की समस्या होगी हम उसको गंभीरता से लेकर निस्तारण करेगे फिर बीना जी ने लोगों से अपनी बात रखी और कहीं की मैं आपके बीच की हूँ, बहरी नेता नहीं हुँ, और मेरा मानना है कि अगर सभी गांवों का विकास हो जाए तो आदमी को किसी के पीछे नहीं घूमने की जरूरत होगी, और कहा की गाँव का ही रास्ता होकर शहर जाता है लेकिन कुछ अपने स्वार्थ में लोग भूल जाते हैं, और मैं वादा करती हूँ की आप लोगों ने अगर मेरा साथ दिया तो ये भटौती ही मेजा का पहला विकाशील गाँव होगा।

बीना जी के सहयोगी ओम प्रकाश ने जनसुनवाइ टीम का प्रसंशा किया और कहा की ऐसी टीम हर गाँव मे होनी चाहिये जिससे गाँव का विकास तेजी से हो सके, फिर गाँव के रमाकांत।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर