ब्रेकिंग न्यूज़ लूट की झूठी सूचना देने पर जेल भेजा

Subscribe






Share




  • Crime

ब्रेकिंग न्यूज़ लूट की झूठी सूचना देने पर जेल भेजा

मथुरा 4 अगस्त 2021

थाना महावन पुलिस द्वारा मारपीट कर लूट करने की झूठी सूचना देने पर कालर/अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभियोग पंजीकृत कर भेजा गया जेल।

घटना का विवरणः-दिनांक 03.08.2021 की रात्रि में समय करीब 10.30 बजे उत्तम सिहं पुत्र देवी सिंह निवासी पचावर थाना महावन जनपद मथुरा ने अपने मोबाइल न0 7983854732 से डेल्टा को सूचना दी कि तीन कार सवार बदमाशों द्वारा मेरे पांच लाख रुपये छीन लिये हैं । उक्त सूचना को जिला कण्ट्रोल रुम के द्वारा जनपद के सभी थानों पर चैकिंग हेतु बताया गया । घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी महावन व मैं थानाध्यक्ष महावन मौके पर पहुंचा । मौके पर जाकर छानबीन व गहनता से जानकारी की गई तो यह तथ्य प्रकाश मे आया कि उत्तम उपरोक्त रास्ते मे गाडी खडी करके चावल भरवा रहा था तभी गांव का अशोक पुत्र पप्पू , पुष्पेन्द्र व नरसी के साथ पुष्पेन्द्र की गाडी से राया से गांव आ रहे थे, रास्ते से निकलने को लेकर उत्तम व अशोक का वाद विवाद व कहासुनी हो गई थी तथा लूट की घटना असत्य पाई गई । इस प्रकार उत्तम द्वारा लूट की झूठी सूचना देने पर जनपद व थाना के समस्त पुलिस बल अपना कार्य छोडकर झूठी घटना के अनावरण हेतु व्यर्थ के प्रयास करने पडे । चूंकि पुलिस एक आपातकालीन सेवा हैं । ऐसी झूठी सूचनाओं से आपातकालीन सेवायें भी प्रभावित होती है तथा लोगों का दुस्साहस भी बढता हैं । अतः अभि0 उत्तम उपरोक्त के विरुद्ध थाना महावन पर मु0अ0सं0 138/2021 धारा 177/182/211/353 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं । 

गिरफ्तार कालर/अभियुक्त का नाम व पताः-

उत्तम पुत्र देवी सिहं निवासी पचावर थाना महावन जनपद मथुरा 

 

पंजीकृत अभियोगः-                                                                 

मु0अ0सं0 138/2021 धारा 177/182/211/353 भादवि 

 

घटना का अनावरण करने वाली टीमः-

1.श्री मनोज कुमार शर्मा थानाध्यक्ष थाना महावन, मथुरा

2.उ0नि0 श्री सुधीर राठी चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन मथुरा

3.आरक्षी 1055 नरवेन्द्र थाना महावन मथुरा

4.आरक्षी अंकित कुमार थाना महावन मथुरा

5.आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार थाना महावन मथुरा

यह भी देखें 

अवैध टिंचर की दुकान पर छापा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर