लोकसभा चुनाव का आया पहला परिणाम, कहां से किस पार्टी का सांसद निर्विरोध निर्वाचित?

Subscribe






Share




  • National News

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़ 

सूरत गुजरात 23 अप्रैल 2024 

चंडीगढ़ मेयर पद पर निर्वाचन अधिकारी की खुली बेईमानी सुप्रीम कोर्ट में सिद्ध होने के बावजूद सत्ताधारी पार्टी के हौसले कितने बुलंद हैं? इसका अनुमान इस ख़बर से लगाया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे तो 4 जून को आएंगे। लेकिन भाजपा की नीयत का नतीजा अभी से सामने आ गया है, जिससे यह संदेश मिलता है कि भाजपा संपूर्ण विपक्ष का सफाया चाहती है। यहीं सवाल यह भी है कि क्या उसकी यह मनोकामना पूर्ण हो पाएगी?

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्या चल रहा है? इसकी एक बानगी सामने आ गई है। गुजरात के सूरत से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को सिर्फ निर्विरोध सांसद निर्वाचित ही नहीं घोषित किया गया है वरन् नतीजे के दिन से पहले ही जीत का प्रमाण पत्र भी थमा दिया गया है।

ख़बर के अनुसार सूरत के भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल द्वारा की गई कॉन्ग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्भानी के पर्चे पर प्रस्तावकों के साइन फर्जी होने की शिकायत पर उसका पर्चा रद्द कर दिया गया जबकि अन्य 8 प्रत्याशियों द्वारा अपने पर्चे वापस ले लिए गए।

इतने भर से सब कुछ समझा जा सकता है। मुख्य प्रतिद्वंद्वी का पर्चा साम दाम दंड भेद की राजनीति से आपने निरस्त भी करा लिया। लेकिन शेष अन्य सभी 8 प्रत्याशियों ने स्वेच्छा से अपने नाम वापस लिए होंगे? यह किसी के गले नहीं उतरता है। बस यहीं आपकी नीयत पता चल जाती है और स्पष्ट हो जाता है कि इस चुनाव में क्या खेला किया गया है? कमल खुद खिला है या उसे लोकतंत्र का गला घोंट कर जबरन खिलाया गया है?

कितना सुंदर परिदृश्य है लोकसभा चुनाव का? यह कोई उपचुनाव नहीं है, यह कोई छोटा-मोटा चुनाव नहीं है। देश की दिशा तय करने वाले चुनाव की दशा और दिशा क्या है? यह प्रमाण पत्र इसका जीता जागता प्रमाण है। 

इस प्रकरण पर कॉन्ग्रेस के राहुल गांधी ने कहा है कि सूरत में तानाशाह की असली सूरत एक बार फिर उजागर हो गई है। लोगों से अपना नेता चुनने का अधिकार छीनना संविधान को नष्ट करने की दिशा में एक और कदम है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं- यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। यह देश बचाने और संविधान की रक्षा का चुनाव है।

वैसे देखने से तो इसके परिणाम भी उल्टे ही नजर आते हैं मगर फिर भी देखना होगा कि सत्तारूढ़ पार्टी के हक में लाया गया यह पहला नतीजा उसके आने वाले नतीजों को कितना प्रभावित करता है? 

Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर