₹25000 का इनामी लुटेरा गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

थाना कोतवाली जनपद मथुरा पुलिस द्वारा 25000 रुपये का ईनामी कुख्यात लुटेरा सुनील को किया गया गिरफ्तारः

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0404/2020 धारा 395/412 भादवि से सम्बन्धित वांछित/ईनामिया कुख्यात लुटेरा सुनील पुत्र राम सिह निवासी कटरा थाना गभाना जनपद अलीगढ उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

घटना का विवरण – दिनांक 03/09/2020 को वादी श्री रमेश चन्द्र मीणा पुत्र स्वं0 श्री विन्द्रावन लाल निवासी म0नं0 474 माली पाडा धौली प्याऊ कोतवाली जनपद मथुरा द्वारा अपने पीएनबी बैक शाखा बागबहादुर सौख अड्डा खाते से 4 लाख 15 हजार रूपये निकालकर पैदल घर जाते समय, समय 12.00 बजे बाइक सबार अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी श्री रमेश चन्द्र मीणा उपरोक्त के हाथ से पैसा से भरा थैला लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था । जिसमें थाना पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्त मोहन सिह उर्फ चोटी उर्फ बाबा, अर्जुन उर्फ सुमित पुत्र मोहन सिह की गिरफ्तारी व बरामदगी की गई थी अन्य अभियुक्त मदनमोहन उर्फ अर्पित पुत्र मदन को मा0न्या0 से तलब कराया गया है तथा अभियुक्त दीपेन्द्र उर्फ चिंकी पुत्र जालिम सिह को दिनांक 27/05/2021 को थाना पुलिस द्वारा मय माल के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । अभियुक्त शेर सिह उर्फ शेरू पुत्र परमानन्द को उक्त अभियोग में तलब कराकर दिनांक 22/07/2021 को धारा 167 सीआरपीसी के वारन्ट स्वीकृत कराये गयें है । परन्तु अभियुक्त सुनील उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अभियुक्त सुनील की गिरफ्तारी पर 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था । दिनांक 23/07/2021 को अभियुक्त सुनील पुत्र राम सिह निवासी ग्राम कटरा थाना गभाना जनपद अलीगढ उम्र करीब 32 वर्ष को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । 

 गिरफ्तार का नाम पताः-

1- अभियुक्त सुनील पुत्र राम सिह जाति (हबुडा) निवासी ग्राम कटरा थाना गभाना जनपद अलीगढ उम्र करीब 32 वर्ष

आपराधिक इतिहासः-

1- अभियुक्त सुनील पुत्र राम सिह निवासी ग्राम कटरा थाना गभाना जनपद अलीगढ उम्र करीब 32 वर्ष

1.मु0अ0सं0-0404/2020 धारा 395/412 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा

बरामदगी-

मु0अ0सं0 0404/2021 से सम्बन्धित लूट की रकम से 5000 रूपये बरामद किये गये।

गिरफ्तार करने वाली टीम:-

1. श्री सूरज प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, मथुरा मय टीम  

2. श्री राकेश कुमार उ0नि0 चौकी प्रभारी कृष्णानगर थाना कोतवाली  मथुरा

3. श्री सोनू कुमार उ0नि0 चौकी प्रभारी भरतपुर गेट थाना कोतवाली मथुरा 

4. है0का0 1397 रजनीश कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा

5. है0का0 641 नरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा

6. है0का0 253 अनीश कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा

7. है0का0 1202 ह्रदेश कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा

8. का0 2235 बन्टू सिह थाना कोतवाली जनपद मथुरा

9. का0 515 पीताम्बर सिह थाना कोतवाली जपनद मथुरा

यह भी देखें एसएसपी ऑफिस आकर क्यों भूख हड़ताल पर बैठ गईं वृंदावन की एक दर्जन से अधिक महिलाएं? 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर