राष्ट्रीय लोकदल का जिला मुख्यालय पर धरना

Subscribe






Share




  • Politics

राष्ट्रीय लोकदल का जिला मुख्यालय पर धरना

राजू चौहान टीटीआई न्यूज़

मथुरा 5 अगस्त 2021

पेट्रोल-डीजल और बिजली दरों की वृद्धि के अलावा कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने आज बिन्दी, साड़ी, लिपिस्टिक, काजल, पैरों में घुंघरू बांधकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना जिला कलेक्ट्रेट पर किया है। इस धरने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल ने जनपद में एक दिवसीय धरने का ऐलान किया था, जिसे लेकर उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पर वर के पेड़ के नीचे धरना प्रदर्शन रखा है। रोशन में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता ने पैरों में घुंघरू तन पर साड़ी के साथ-साथ काजल बिंदी लगाकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय लोकदल के हजारों की संख्या में यहां कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं। जहां उन्होंने बिजली की दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ महंगाई डीजल पेट्रोल किसानों के बिल और महगाई को लेकर धरना प्रदर्शन रखा, वहीं इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने यह ऐलान भी किया है कि सरकार हमारी बातों को सुने और समझे नहीं तो अब आगे यह आंदोलन और भी उग्र रखेंगे वही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि जनपद भर से हमारे कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं । उनको पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है। पुलिस पर कार्यकर्ताओं को रोककर धरने को कमजोर करना चाहती है लेकिन सरकार हमारी बातों को नहीं सुनेगी तो हम आगे और भी उग्र आंदोलन करेंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर