उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ : एक ही रात में चार घरों से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

Subscribe






Share




  • National News

राजीव तिवारी 

टीटीआई न्यूज़

प्रतापगढ़ 17 सितंबर 2020

सगरा सुन्दरपुर की लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात में चार घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। अज्ञात चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और ₹34000 की नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने घटना के बावत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

चार-चार घरों में चोरी की वारदातों की जानकारी होते ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी पश्चिमी तथा सीओ भी मौके पर पहुंचे और वारदातस्थलों का निरीक्षण किया। कोतवाली के बीरबल गांव में बुधवार की रात गांव के समीमुद्दीन के घर छत के रास्ते से बदमाश घुस गए।

बदमाशों ने पीड़ित के घर पंद्रह हजार नकद तथा सोने के दो गले के हार, दो मंगलसूत्र जंजीर, पांच कान के झुमके, छह अंगूठी, पायल आदि पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद बदमाश उसके भाई नसीमुद्दीन के घर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए ग्यारह हजार नकद तथा सोने चांदी के आभूषण उड़ा ले गए। दुस्साहसिक वारदातों में चोरों ने मो. मोबीन की पत्नी साजिदा बेगम के घर से भी पांच हजार नकदी व सोने चांदी के आभूषण तथा मुल्तानीपुर गांव की हमीदा बेगम पत्नी मुनीर के घर से तीन हजार की नकदी व सोने चांदी के आभूषण उड़ा लिए।

एक ही रात में लाखों के आभूषण तथा नकदी की चोरी की घटनाओं को लेकर गांव व इलाके में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी, सीओ जगमोहन और कोतवाल राकेश भारती भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

एएसपी ने कोतवाल को घटना के शीघ्र खुलासे के कड़े निर्देश दिए। कोतवाल का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें गठित कर घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि घटना में किसी नजदीकी का हांथ हो सकता है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर