श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में उत्साहपूर्वक मनाई गई महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी की जयंती

Subscribe






Share




  • National News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 24 अप्रैल 2025

आज श्री दीर्घ विष्णु मंदिर प्रांगण में महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी की जयंती बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाई गई। यह विशेष अवसर पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के अनुयायियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि श्री वल्लभाचार्य जी ने ही इस मार्ग की स्थापना की थी और भक्ति को जीवन का मूल आधार बताया था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल मंगला आरती से हुई, जिसके पश्चात श्री विष्णु भगवान और श्री वल्लभाचार्य जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर को भव्य रूप से फूलों, दीपों और रंगोली से सजाया गया था। भक्ति गीतों और कीर्तन की मधुर ध्वनि से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर विद्वान आचार्यों एवं वैष्णवों द्वारा श्री वल्लभाचार्य जी के जीवन, उपदेशों और उनके द्वारा स्थापित पुष्टिमार्ग के महत्व पर प्रवचन दिए गए। उन्होंने बताया कि कैसे श्री वल्लभाचार्य जी ने केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से भी जनमानस को दिशा दी।
सांयकाल मंदिर में दीपों की शोभा से एक अलौकिक दृश्य उत्पन्न हुआ। संध्या आरती एवं श्री नाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
श्री दीर्घ विष्णु मंदिर के सेवायत महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी एवं चित्रगुप्त पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी सुरेशानंद जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,इस अवसर पर श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के संयोजक आचार्य ब्रजेंद्र नागर, प्रवक्ता रामदास चतुर्वेदी शास्त्री, आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, अनिल अग्रवाल प्रेस वाले, संस्कृत भारती न्यास के प्रांतीय सचिव गंगाधर अरोड़ा,सेवायत बालकृष्ण चतुर्वेदी, लालकृष्ण चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन ने भक्तों को न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, बल्कि उन्हें पुष्टिमार्ग के आदर्शों से भी जोड़ने का कार्य किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर