उत्तर प्रदेश, मथुरा : उप्र सिंधी अकादमी की सिंधी चटाभेटी प्रतियोगिता में 154 ने लिया भाग

Subscribe






Share




  • National News

किशोर इसरानी

थुरा 8 अगस्त 2020

 

सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार तथा बच्चों में सिंधी भाषा सिखने की दिलचस्पी पैदा करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के सिंधी अकादमी द्वारा 15 दिन चली ऑनलाइन सिंधी चटाभेटी इनामी प्रतियोगिता के परिणाम शनिवार को ओनलाइन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में घोषित किए गए।

मथुरा में इस प्रतियोगिता को कराने और बच्चों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी पिछले एक दशक से सिंधी बोली और संस्कृति हेतु जागरूकता फैला रहे सिंधी जागरूक मंच के संस्थापक किशोर इसरानी को दी गई थी, उन्होंने तमाम बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रेरित कर, उन्हें सिंधी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कराई। 

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानकचंद लखमानी जी की प्रेरणा से अकादमी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की संतुष्टि पर ऑनलाइन सिंधी चटाभेटी इनामी प्रतियोगिता में चार से सोलह वर्ष तक के 154 बच्चों ने भागीदारी की।

किशोर इसरानी ने बताया कि सिंधी बोली और भाषा को बढ़ावा देने वाली इस प्रतियोगिता की तीन श्रेणियों में चार से आठ वर्ष तक के बच्चों के लिए सिंधी कविता चटाभेटी में 70 और 8 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए सिंधी अनुवाद चटाभेटी में 47 तथा 12 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए सिंधी भाषण चटाभेटी में 37 बच्चों ने ओनलाइन प्रतिभाग किया।

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ के सहयोग से शनिवार को हुई ओनलाइन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि श्री नानक चंद लखवानी जी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अकादमी के निदेशक श्री के.पी. द्विवेदी जी थे तथा ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन चटाभेटी प्रतियोगिता के संयोजक श्री सुधाम चंदवानी ने किया।

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानकचंद लखमानी जी ने सिंधी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दिनों में जब बच्चे अपने घरों में हैं, उनके विद्यालय बंद हैं, ऐसे में अपने घरों पर रहकर ही, अपने माता-पिता के सहयोग से सिंधी भाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार में अपना सहयोग देने के साथ ही सिंधी भाषा सीखने में रुचि लेकर बच्चों ने सिंधी संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने में महान योगदान दिया है, इसमें अभिभावकों का भी सहयोग सराहनीय रहा है।

चटाभेटी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक श्री सुधाम चंदवानी ने बताया कि बच्चों ने सिंधी भाषा में कविताएं याद की, दिए गए हिंदी वाक्यों को सिंधी में अनुवादित किया एवं दिए गए विषयों पर सिंधी भाषा में भाषण तैयार किया, उनके माता-पिता ने उनके वीडियो बनाएं और उन्हें व्हाट्सएप व मेल के माध्यम से सिंधी अकादमी भेजा, जिन्हें यूट्यूब चैनल "Sindhi Varso" पर अपलोड भी किया गया, जिसे देशभर में काफी देखा जा रहा है।

इससे बच्चों में न केवल स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित हुई अपितु अन्य बच्चों को भी प्रतिभाग करने हेतु प्रेरणा प्राप्त हुई।

ओनलाइन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंत में ऑनलाइन सिंधी चटाभेटी इनामी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।

इसमें प्रथम पुरस्कार विजेता को 3 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 2 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार विजेता को 1 हजार रूपये तथा सात सांत्वना विजेताओं को 5-5 सौ रूपये स्थाई पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा अकादमी के माध्यम से चेक द्वारा घर पहुंचाये जायेंगे।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी 154 बच्चों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र भी भेजा जाएगा एवं जो बच्चे इनाम प्राप्त करने से वंचित रह गए उन्हें अकादमी के द्वारा प्रकाशित बच्चों की कहानी की पुस्तक भी भेजी जाएगी।

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ के उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि श्री नानक चंद लखवानी, विशिष्ट अतिथि अकादमी के निदेशक श्री के.पी. द्विवेदी, चटाभेटी प्रतियोगिता के संयोजक श्री सुधाम चंदवानी, सिंधी जागरूक मंच के संस्थापक किशोर इसरानी, लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के प्रदेश महामंत्री रामचंद्र खत्री एवं जिलाध्यक्ष जीवतराम चंदानी तथा सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर