उत्तर प्रदेश, मथुरा : बैंक अधिकारी बताकर फ्रॉड करने वाली शातिर महिला गिफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 17 अगस्त 2020

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जनपद मथुरा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा के नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस द्वारा कल दिनांक 16.08.2020 को थाना हाईवे पर 02 महिलाऐं  व 01 पुरुष ने अलग-अगल अपने साथ ठगी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये जिसके आधार पर 1. मति सुमन देवी पत्नी रामकृष्ण वर्मा नि0राधावैली दिव्या सी ए हाउस न0 502 थाना हाइवे जनपद मथुरा ने अपने बेटे गगन सोनी की बैक मे नौकरी लगवाने की कहकर ज्वाइनिंग लेटर व रजिस्टेशन कराने के नाम पर अभियुक्ता कीर्ति शर्मा पत्नी ठाकुर देव नि0 होली गेट गली बल्ला थाना कोतवाली जनपद मथुरा द्वारा 15000/- रुपये ले लेना व एसबीआई म्यूचुअल फंड बैंक का ज्वाइनिग लेटर फर्जी पाया जाना फर्जी दस्तावेज कूट रचित तैयार करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 512/ 2020 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा 2. राजेश कुमार पुत्र मोहन लाल नि0 सेक्टर 3 -165 राधावैली थाना हाइवे जनपद मथुरा  ने अपनी पत्नी संध्या का बैंक में म्यूचअल फंड खाता खुलवाने के नाम पर स्वंय को बैक की अधिकारी बताकर धोखाधङी करके एक लाख सोलह हजार रुपये खाता ले लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 513/2020 धारा 420/406 भादवि में पंजीकृत कराया। 3. वीना देवी पत्नी सत्यवीर सिह  नि0 वसुन्धरा इन्कलेव (ATV के पीछे) थाना हाइवे  ने स्वंय के साथ लोन कराने के नाम पर 90,000 रुपये व वादिया की पुत्री डोली कुमारी व पिंकी की नौकरी लगवाने के नाम पर 2,25,000 रुपये की ठगी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 514/2020 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत कराया। आज दिनांक 17.08.2020 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता कीर्ति शर्मा पत्नी ठाकुर देव निवासी होली गेट गली बल्ला थाना कोतवाली जनपद मथुरा को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता के उसके मस्कन से गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्ता को जेल भेजा जा रहा है।   

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता- 

कीर्ति शर्मा पत्नी ठाकुर देव नि0 होली गेट गली बल्ला थाना कोतवाली जनपद मथुरा

 

गिरफ्तार करने का दिनांक व घटनास्थलः- 

दिनांक 17.08.2020 घटनास्थल- होली गेट गली बल्ला थाना कोतवाली,मथुरा,    

             

आपराधिक इतिहासः-

कीर्ति शर्मा पत्नी ठाकुर देव नि0 होली गेट गली बल्ला थाना कोतवाली जनपद मथुरा

 (i). मु0अ0सं0 512/2020 धारा 420/406/467/468/471 भादवि

 (ii). मु0अ0सं0 513/2020 धारा 420/406 भादवि

(iii). मु0अ0सं0 514/2020 धारा 420/406 भादवि

 

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार थाना हाईवे, मथुरा 

2. उ0 नि0 राज कुमार थाना हाईवे, मथुरा

3. म0का0 10 सुमन थाना हाईवे, मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर