उत्तर प्रदेश, मथुरा : रानी अवंतीबाई लोधी की 189वीं जयंती मनाई

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 17 अगस्त 2020

 

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त सन 1831 को मनखेड़ी के नामीटार रात झुझार सिंह के राहां हुआ था। 

बेशमिक महामारी कोविंद 19 के चलते एतियात वरत हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के 189 वीं जयंती दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर डैम्पियर नगर स्थिर रानी अवंतीबाई महिला पार्क में लोधी समाज से गणमान्य लोग पहुंचे, वहीं पार्क में लगी भव्य और विशाल प्रतिमां पर फूल अर्पित किए। अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष ने भव्य विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमक किया। वही पार्क में पहुंचे समाज के लोगो ने वीरांगना रानी अवंतीबाई अमर रहे के जय कार से सम्पूर्ण पार्क गुजियां हो उठा। 

वेरी के हाथ से अंग न छुए जाने का प्रण 20 मार्च 1858 को इस वीरांगना ने रानी दुर्गावती अनुकरण करते हुए युद्ध लइते हुए अपने आप चारों तरफ से गिरता देख वीरांगना महारानी अवंतीबाई ने अपने आप में तलवार भोग कर देश के लिए बलिदान दे दिया। 

 

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम रानी अवंतीबाई लोधी इतिहासकारों ने नाकारा 

 

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम रानी अवंतीबाई लोधी ने अग्रेजो से लोहा लेते समय अपने प्राणो की आहुति देदी । जिनके योगदान को हमेशा से इतिहासकारों ने कोई अहम स्थान न देकर नाइंसाफी की है। आज देश में बहुत से लोग हैं, जो इनके बारे में जानते भी नहीं हैं। लेकिन इनका योगदान भी 1857 के स्वाधीनता संग्राम की अग्रणी नेता वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से कम नहीं हैं।   

वही इस मौके पर रानी अवंतीबाई महिला पर में लगी प्रतिमा पर मलय अर्पण के लिए अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष मंगल सिंह समेत बाबू लोधी, मनोहर पटेल, ओमप्रकश लोधी, बंटी लोधी, राजेंद्र पार्षद, सतीश पटेल, शशी पटेल, नववल सिंह, महावीर लोधी, रूप सिंह पार्षद, बजन लाल एवं अखिल भारतीय लोधी महासभा के पद अधिकारी समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर