उत्तर प्रदेश, मथुरा : ब्राह्मण समाज ने एकजुट होकर किया जातिगत आरक्षण का विरोध

Subscribe






Share




  • National News

ब्राह्मणों को नष्ट करने के लिए, निंदनीय नामों से इनको अब तक किया जाता रहा, ब्राह्मणत्व व विप्र भाईचारे से दूर।

अभी भी नही थम रहा, ऐसे कुचक्रों का षड्यंत्रकारी काम ब्राह्मण समाज अपनो के हित के लिए किसी भी लड़ाई को लड़ेगा।

 

मथुरा 21 अगस्त 2020

 

मथुरा स्थित एक भव्य भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज सनातन एकता मंच, अखिल भारतीय एकता मंच, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण जागृति महासभा कानपुर,परशुराम सेवा समिति, परशुराम सेना दिल्ली के प्रमुख पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर मिलकर एक ब्राह्मण महासंघ बनाकर सभी ब्राह्मणों व प्रकोष्ठ को एक करके ब्राह्मण एकता के साथ ब्राह्मणों की लगातार की जा रही हत्याओं के पुरजोर सहायता करना व करवाना और भविष्य में ऐसा ना हो सरकार से संकल्प लेना जिससे ब्राह्मण सुरक्षित रहें।

आज प्रदेश का 14% किंग मेकर सत्ता का स्वाद सभी वर्गों को रखने वाला मारा मारा घूम रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है ब्राह्मणों के खिलाफ ऐतिहासिक संयंत्रों को खत्म करना पीएम मुद्दा रहा जिसमें कोई जगह राजस्व रिकॉर्ड में ब्राह्मणों को अलग-अलग निंदनीय उपनामों व गलत जातियों में लिखवा दिया है, जो कि ब्राह्मण समाज से द्वेष रखने  वालों का सोचा समझा रणनीतिक षड्यंत्र है। इस प्रकार का दुराग्रह व दूषित मानसिकता अब ब्राह्मण समाज के विरुद्ध नही चलेगी। सभी संगठन मिलकर शहर शहर गांव गांव ब्राह्मणत्व को बचाने और संकल्पित एकता के लिए जागरूकता का अभियान चलाएंगे,इस पर लिखित में आपसी सहमति बनी है, एवम जल्दी ही ब्राह्मण रत्न राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी जी से समय लेकर उनके  सानिध्य में मान. सर्वोच्च न्यायालय में  एक याचिका उन लोगों के विरुद्ध दायर करेंगे जो ब्राह्मण समुदायों को अन्य जातियों में ले जाकर बदनाम करते हुए नाम बदल कर आरक्षण का लालच देकर ब्राह्मणत्व को नष्ट करना चाह रहे हैं,दुसरीं एट्रोसिटी एक्ट के दुरपयोग व बिना जांच के गिरफ्तारी न हो के विरुद्ध दायर करेंगे। इसके लिए रूपरेखा, अखिल भारतीय विप्र एकता मंच को सौंपी गई है और आशा ही नही सभी ने मंच में भरोसा जताया है कि अवश्य मेहनत व मुहिम रंग लाएगी।

आज की बैठक में पंडित रविकांत चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय सनातन एकता अखिल भारतीय पर एकता मंच के  राष्ट्रीय संयोजक डॉ. उमेश शर्मा, पंडित अरुण दुबे,पंडित आलोक पाराशर,पंडित अतुल पांडेय,पंडित अखिलेश गौड़, पंडित कपिल देव शर्मा युवा आगरा मंडल अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा, मथुरा महानगर अध्यक्ष पंडित अचल तिवारी, पंडित वीरेंद्र शर्मा पंडित प्रभात समाधिया आदि मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर