ब्रेकिंग न्यूज़ 2 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता टीटीआई न्यूज़

मथुरा 11 अगस्त 2021

फर्जी एनटीटी व ट्रिपल-सी का कोर्स कराने वाले व 100% नौकरी का लालच देकर रुपये की ठगी करने वाले 02 साइबर अपराधियों को मथुरा साइबर सेल व थाना जमुनापार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना जमुनापार मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 306/21 धारा 406, 420 भादवि व 66डी आईटीएक्ट में वादी श्री सुनील कुमार पुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी ग्राम लोहवन थाना जमुनापार मथुरा द्वारा बताया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रिपल-सी, एनटीटी व अन्य कोर्स कराने व नौकरी देने के नाम पर हम जैसे भोले-भाले लोगों से रूपये लेकर ठगी की जा रही है।

इस सम्बन्ध में उपरोक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल व जमुनापार पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी  हेतु मार्गदर्शन कर शीघ्र  कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

साइबर क्राइम सेल मथुरा द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मोबाइल नम्बरों व बैंक खातों का तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी प्राप्त कर उनके नाम व पतों को तस्तीक किया गया।

कार्यप्रणाली व पूछताछ विवरण- अभियुक्त अनुभव कुलश्रेष्ठ कम्पनी/संस्था का अधिकारी बनता था व अभियुक्त योगेश कुलश्रेष्ठ द्वारा लोगों को कोर्स कराने व नौकरी का लालच दिया जाता था और भोले-भाले लोगों को ट्रिपल-सी, एनटीटी, आदि कोर्स कराने व उनको नौकरी देने का झासा देकर उनसे उक्त कोर्सो की अलग-अगल फीस बताकर व 100% प्लेसमेन्ट देने के नाम पर नगद रूपये ले लिये जाते थे, जो लोग नगद रूपये नही देते तो उनसे राजस्थान के दूरस्थ जनसुविधा केन्द्रो के खातें में रूपये डलवाते थे। और उन रूपयों को योगेश कुलश्रेष्ठ निकालकर अनुभव कुलश्रेष्ठ को देता था। अपनी कमीशन के हिसाब से रूपये बॉट लिये जाते थे। व किसी को भी कोई कोर्स व नौकरी नही दी जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.  योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ पुत्र गिर्राज किशोर निवासी बाकलपुर थाना हाइवे मथुरा बताया।

2. अनुभव कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व0 प्रीत कुमार निवासी म0न0 126 शिव पुरी थाना कोतवाली नगर जिला एटा व वर्तमान पता मौहल्ला भावना स्टेट स्पेस टावर फ्लैट नम्बर 904 थाना सिकन्दरा आगरा बताया।

बरामदगी विवरणः-

1. 02 मोबाइल फोन

2. 11,710/- रूपये

 

*विवरण पुलिस टीमः-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री नितिन कसाना साइबर क्राइम सेल मथुरा।

2. प्रभारी निरीक्षक श्री शशी प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा।

3. उ0नि0 श्री रोहन लाल सिंह थाना जमुनापार मथुरा।

4. आरक्षी 544 विपिन कुमार पाल साइबर क्राइम सेल मथुरा।

5. आरक्षी 1896 विशाल कुमार साइबर क्राइम सेल मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर