उत्तर प्रदेश, मथुरा : एचआईवी उपचाराधीन गर्भवती व धात्री महिलाओं को न्यूट्रिशन किट्स वितरित

Subscribe






Share




  • States News

ममता संस्था, plan india, give india के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने वितरित की किट। 

पीड़ित मरीजों के बच्चों को एचआईवी से बचाने को करती है संस्था काम। 

मथुरा 24 सितंबर 2020

कोविड-19 का वायरस उनके लिये ज्यादा घातक है, जो पहले से बीमार हैं या उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी उपचाराधीन गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को संस्था के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में न्यूट्रिशन किट व कोविड-19 से बचाव के लिये सेफ्टी किट वितरित की। 

सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि एचआईवी उपचाराधीन गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को सही पोषण मिल सके, इसके लिये उन्हें ममता संस्था, PLAN India and give india के सहयोग से न्यूट्रिशन किट उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि सही पोषण से उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और वे कोविड-19 के संक्रमण से बची रहें। 

एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि एचआईवी उपचाराधीन गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशन किट के साथ-साथ कोविड-19 सेफ्टी किट का भी वितरण किया गया. इसमें मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश, कंडोम और सेनेटरी पैड वितरित किये गये।

ममता संस्था की शिखा त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान जहां कोविड-19 के इस दौर में कई परिवारों ने अपनी आजीविका खो दी है, वहीं ममता संस्था एचआईवी पीड़ितों के लिये आगे आई है। अहाना परियोजना के तहत उन तक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दवा पहुंचाना, पोषण किट उपलब्ध कराने जैसे कार्य कर रहा है। 

पोषण किट में आटा, चावल, चीनी, तेल, चायपत्ती, माचिस, दाल, रिफाइंड वितरित किया गया। इसी के साथ सेफ्टी किट में फेस मास्क, कंडोम, सेनेटाइजर हैंडवॉश , सेनेटरी पैड वितरित किया गया। इस मौके पर  डीपीएम संजय सिहोरिया , डी  एच ई आई ओ जितेन्द्र सिंह , एवं ममता संस्था की ओर से अभिनन्दन सिंह उपस्थित रहे l

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर