उत्तर प्रदेश, मथुरा : चन्दनगर के विभाग प्रचारक और स्वयं सेवकों ने पुरुषोत्तम मास में लगाई दण्डोति

Subscribe






Share




  • States News

राजन ठाकुर 

मथुरा 7 अक्टूबर 2020

अधिकमास/पुरुषोत्तम मास के चलते ब्रज वासियों और भक्तों ने बरसाना की परिक्रमा और दण्डोति लगाई। वहीं कोरोना नामक वैश्विक आपदा क चलते हुए भक्तों की आस्था कोरोना नामक महामारी को मात देती नजर आयी। बाल- युवा और वृद्धजन भक्तों ने दण्डोती देते हुए अपने आपको किया धन्य वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चंद्रनगर विभाग के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी ने बरसाना के स्वयंसेवकों के साथ दण्डोती लगाकर अपने आपको किया धन्य और बताया यह बड़े सौभाग्य और कृपा की बात है जो अधिकमास/दामोदर मास के चलते हुए श्रीराधारानी की परिक्रमा और दण्डोती  देने का सौभाग्य मिला।

वहीं सासनी में रहे पूर्व विस्तारक श्यामसुंदर ने बताया की श्रीराधारानी की दण्डोति देते समय बहुत अच्छा लग रहा है। इस ब्रजधाम की पावन भूमि में अधिकमास के चलते दण्डोति देना बहुत फलदायी है। वही नगरकार्यवाह गौरव शर्मा का भी दण्डोति लगाते समय यही कहना है कि अधिकमास धार्मिक आयोजन का महिना होता है। इसमें जो भी धार्मिक कार्य किये जाते है  वे सभी कई गुना फलदायी होते हैं। वही नगरकार्यवाहजी ने कहा कि आज दण्डोति देने का हमें शौभाग्य मिला है।  आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। साथ में कनिष्क श्रोत्रिय ने भी अपने भाव प्रगट किये।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर