लाड़ी लुहाणा सिंधी पंचायत सोसायटी ने कराया रक्तदान

Subscribe






Share




  • National News

राम खत्री/किशोर इसरानी मथुरा 25 मार्च 2025

सिंधी जनरल पंचायत द्वारा चल रहे सिंधी उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत स्वामी लीलाशाह की शिक्षाओं से प्रेरित होकर लाड़ी लुहाणा सिंधी पंचायत सोसायटी द्वारा लाइफ केयर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य संयोजक चंदनलाल आडवानी और संयोजक किशोर इसरानी के नेतृत्व में भारती लखवानी, कविता मंगलानी, जितेंद्र उतवानी, ललित आडवानी, तुलसीदास, विनोद आडवानी, कृष्णा सादवानी, पुरषोत्तम मेठवानी, चिराग मेठवानी, राहुल केवलानी, अशोक चंदानी, विशाल पंजवानी, देव सौमइया, हरिश उतवानी, साहिल केवालानी, विकास अंदानी, अशोक डाबरा, छोटू ओमप्रकाश, जितेंद्र खत्री, सीता देवी खत्री, नेहा खत्री, तृप्ति खत्री तथा सिंधी नवयुवक मंडल के महामंत्री तरूण लखवानी एवं भाटिया पंचायत के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करके पुण्य कमाया।

लाड़ी लुहाणा सिंधी पंचायत सोसायटी के अध्यक्ष जीवतराम चंदानी ने कहा कि स्वामी लीलाशाह जी ने मानवता के लिए बेहतर कार्य किए, उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरित होकर ही 24 यूनिट रक्तदान किया गया है।

सिंधी उत्सव के मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री ने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान करके सचमुच महान कार्य किया है, संतों की जयंती पर ऐसे कार्य होने चाहिए।

सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने कहा कि स्वामी लीलाशाह जी ने भारतीय संस्कृति के पुनरोत्थान तथा सोई हुई आध्यात्मिकता को जगाने के लिये आत्मज्ञान पर बल दिया था।

इस मौके पर सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी, रामचंद्र खत्री, जीवतराम चंदानी, कंहैयालाल भाईजी, बसंतलाल मंगलानी, चंदनलाल आडवानी, किशोर इसरानी, जितेंद्र लालवानी, सुनील पंजवानी, अशोक अंदानी, सुंदरलाल खत्री, भारती केवलानी, कोमल नाथानी, कोकल भाटिया, भूमिका केवलानी, लीला, लहर आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

ब्लड बैंक के निदेशक ब्रजेश शर्मा ने रक्तदाताओं को सम्मान पत्र तथा उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट कराए, वहीं आयोजक मंडल को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर