बिछड़ी बच्ची ढूंढ़कर पुलिस ने परिजनों को सौंपी

Subscribe






Share




  • Public

बिछड़ी बच्ची ढूंढ़कर पुलिस ने परिजनों को सौंपी

 

मथुरा 4 अगस्त 2021

परिक्रमा लगाते समय अपने माता-पिता से 9 वर्षीय बच्ची बिछड़ने के बाद थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

आज दिनाँक 04/08/2021 समय शाम 03.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि परिक्रमा लगाते समय एक परिवार से एक 09 वर्षीय बच्ची कही बिछड गयी है सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी बिहारी जी थाना वृन्दावन मय पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए समय करीब 04.30 बजे चीर घाट के पास से कु0 निक्की पुत्री जगबीर शर्मा निवासी छरौरा थाना वृन्दावन उम्र करीब 9 वर्ष सकुशल बरामद कर उसकी माता श्रीमती ऊषा देवी पत्नी श्री जगवीर निवासी छरौरा थाना वृन्दावन मथुरा व पिता श्री जगबीर निवासी उपरोक्त को सुपुर्द कर सकुशल इनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। परिजनों द्वारा बच्ची की सकुशल बरामदगी पर थाना वृन्दावन पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई तथा पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

 

बरामदशुदा बच्ची के नाम पता

कु0 निक्की पुत्री जगबीर शर्मा निवासी छरोरा थाना वृन्दावन उम्र करीब 9 वर्ष

 बरामद करने वाली टीम

01. प्र0नि0 विनोद कुमार यादव थाना वृन्दावन मथुरा 

02.उ0नि0 प्रेमनरायण शर्मा चौकी प्रभारी बिहारी जी थाना वृन्दावन मथुरा 

03.है0का0 1183 योगेन्द्र कुमार ,है0का0 1239 आनन्द कुमार थाना वृन्दावन मथुरा

यह भी देखें 

अवैध टिंचर की दुकान पर छापा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर